बता दें कि मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) के खिलाड़ी प्रशांत तिवारी अपने परिवार के साथ सिहानी गेट थाना क्षेत्र के मुकुंद नगर में रहते हैं। गुरुवार को उनके परिवार पर कुछ दबंगों ने जानलेवा हमला कर दिया। दबंगों ने घर घुसकर प्रशांत और उनके परिजनों के साथ जमकर मारपीट की। जिस दौरान दबंगों ने इस वारदात को अंजाम दिया उस समय आसपास के लोग मौके पर दौड़े और आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी मारपीट और धमकी देते हुए फरार हो गए। बताया जा रहा है कि प्रशांत तिवारी पर धारदार हथियार से भी हमला किया गया है। प्रशांत तिवारी के हाथ में गंभीर चोट आई है। आनन-फानन में प्रशांत को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया और स्थानीय पुलिस को सूचित किया गया। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
परिजनों का कहना है कि प्रशांत का चयल आईपीएल में हुआ है। उसका 23 तारीख को मैच भी है। परिजनों का आरोप है कि आईपीएम में चयन के कारण आरोपियों ने द्वेषपूर्ण भावना से यह हमला किया है। अब उसका मैच खेल पाना मुश्किल है। फिलहाल वह नेहरू नगर के यशोदा हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती है। उधर इस पूरे मामले में एसपी श्लोक कुमार का कहना है कि इस तरह का मामला सामने आया है। फिलहाल पीड़ित परिवार द्वारा थाना सिहानी गेट में तहरीर दे दी गई है। तहरीर के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।