गाज़ियाबाद

बुक फेयर के बाहर खड़े इनोवा सवार ड्राइवर को बदमाशों ने बनाया बंधक, हॉर्न बजने पर लोगों को लगा पता

Highlights

ड्राइवर को गाड़ी में छोड़कर फरार हुए बदमाश
लूट के इरादे से वारदात को दिया था अंजाम
ड्राइवर ने जैसे-तैसे कर हॉर्न बजाकर लोगों को दी जानकारी

गाज़ियाबादJan 07, 2020 / 05:08 pm

Nitin Sharma

गाजियाबाद। दिल्ली के प्रगति मैदान से बदमाशों ने ड्राइवर को अगवा कर उसे इनोवा गाड़ी में बंधक बना लिया । गाड़ी लूटकर बदमाश गाजिय़ाबाद के साहिबाबाद पहुंचे। जहां ड्राइवर व गाड़ी को वहीं छोड़कर फरार हो गये। कार में ड्राइवर के हाथ पैरों को बांध कर रखा हुआ था। बदमाश ड्राइवर को कार में बंद कर कार की चाबी लेकर फरार हो गए। किसी तरह ड्राइवर ने कार का हॉर्न बजाकर लोगों का ध्यान आकर्षित किया । जिसके बाद स्थानीय लोगों ने ड्राइवर को बाहर निकालकर मामले की जानकारी पुलिस को दी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

ठंड के चलते फिर 2 दिन के लिए बंद हुए स्कूल, बच्चों की हुई बल्ले-बल्ले

जानकारी के अनुसार, गाजिय़ाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र में एक सड़क किनारे लावारिस हालत में खड़ी इनोवा गाड़ी में बंधक बनाये गए ड्राइवर को देख हड़कंप मच गया। आनन फानन में लोगों ने गाड़ी का दरवाजा खोलकर ड्राइवर को बंधन मुक्त किया। पुलिस को इसकी सूचना दी। ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि चार बदमाशों ने उसे दिल्ली के प्रगति मैदान से अगवा कर लिया था। इसके बाद उसे बंधक बनाकर गाड़ी में डाल दिया था। पीडि़त कार ड्राइवर हरियाणा के करनाल का रहने वाला रोहताश हैं और फरीदाबाद में कारोबारी की इनोवा गाड़ी चलाता है।

UPTET एग्जाम को लेकर इन जिलों में बंद रहेंगे स्कूल और कॉलेज

बुक फेयर के बाहर गाड़ी लेकर खड़ा था ड्राइवर

रोहताश ने बताया कि सोमवार की शाम वह प्रगति मैदान में बुक फेयर के बाहर इनोवा गाड़ी खड़ी कर उसी में बैठा हुआ था। वह अपने मालिक के आने का इंतज़ार कर रहा था। उसी दौरान दो युवक वहां आये और कहा कि यहां गाड़ी क्यों खड़ी की है। उसे लगा कि वह पुलिसवाले हैं। रोहताश कुछ समझ पाता इससे पहले ही दो अन्य बदमाश गाड़ी में घुस गए और चाकू के बल पर ड्राइवर को काबू कर उसके हाथ-पांव व मुंह बांध दिया। इसके बाद चारों बदमाशों ने उसे पिछली सीट के नीचे डाल दिया। बदमाश दिल्ली के दिलशाद गार्डन के रास्ते गाजिय़ाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र स्थित श्याम एन्क्लेव पहुंचे। यहां बदमाश रोहतास को इनोवा गाड़ी में छोड़कर फरार हो गए। किसी तरह कार की पिछली सीट से निकल ड्राइवर रोहतास कार की आगे की सीट पर आया और कार का हॉर्न बजाने लगा। कार के अंदर बंधे शख्स को देख हड़कम्प मच गया । जिसके बाद इलाके के रहने वाले भाजपा नेता पवन रेड्डी, वीरेंद्र रावत, चंद्र भूषण सहित अन्य लोग पहुंचे और रोहताश को बंधन मुक्त कर पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी कब्जे में लेकर रोहतास से पूरे मामले की जानकारी ली और जांच में जुट गई।

Hindi News / Ghaziabad / बुक फेयर के बाहर खड़े इनोवा सवार ड्राइवर को बदमाशों ने बनाया बंधक, हॉर्न बजने पर लोगों को लगा पता

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.