scriptनौकरी दिलाने के बहाने महिला को फंसाया, फिर कराया धर्मांतरण, गाजियाबाद पुलिस ने किया आरोपी को किया गिरफ्तार | conspiracy of religious conversion in ghaziabad Woman trapped in love Accused arrested | Patrika News
गाज़ियाबाद

नौकरी दिलाने के बहाने महिला को फंसाया, फिर कराया धर्मांतरण, गाजियाबाद पुलिस ने किया आरोपी को किया गिरफ्तार

गाजियाबाद में महिला स्कूल टीचर का धर्मांतरण कराने वाले सहकर्मी पुरुष टीचर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

गाज़ियाबादAug 24, 2024 / 08:42 pm

Anand Shukla

conspiracy of religious conversion in ghaziabad Woman trapped on the pretext of getting a job male colleague arrested
Ghaziabad Police: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक धर्मांतरण का मामला सामने आया है। स्कूल में पढ़ाने वाली एक हिंदू महिला टीचर का उसके सहकर्मी पुरुष टीचर ने धर्मांतरण करा दिया। महिला टीचर को अच्छी नौकरी और अच्छी सैलरी का झांसा दिया गया था। उसे नमाज पढ़ने की ऑनलाइन ट्रेनिंग भी दी जा रही थी।
इस मामले का खुलासा तब हुआ जब महिला टीचर के पति ने 23 अगस्त को थाना कवि नगर में शिकायत की। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी को जान से मारने की धमकी देकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। जिसको लेकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया और आगे की छानबीन शुरू कर दी।

पुलिस ने आरोपी को गोविंदपुरम से किया गिरफ्तार

पुलिस ने 23 तारीख को ही आरोपी फैसल खान को गोविंदपुरम से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि वह एक स्कूल में एचआर का काम करता है। इस दौरान वहां पढ़ाने वाली एक महिला टीचर से उसका संपर्क हुआ। आरोपी ने अपने फोन में महिला का नाम रफा के नाम से सेव कर लिया।
फैसल खान जून 2023 से उस महिला के संपर्क में था और उसकी नौकरी दिलाने के नाम पर उससे बातचीत किया करता था। धीरे-धीरे महिला से उसकी नजदीक बढ़ने लगी और उसने महिला को बहला फुसला कर इस्लाम धर्म अपनाने के लिए प्रेरित करना शुरू कर दिया। उसने महिला को एक फोन भी गिफ्ट किया था।

महिला को इस्लाम के बारे में बताता था आरोपी

इसके साथ ही वो चोरी छुपे महिला को इस्लाम की अच्छाइयों के बारे में बताने लगा। साथ ही उसने महिला को इस्लाम की बारीकियां सीखना भी शुरू कर दिया था। जिसमें रोजा रखना, कुरान पढ़ना और चैटिंग में कुरान की आयतों के बारे में भी लिखकर बताया करता था।
यह भी पढ़ें

छतरपुर में बुलडोजर कार्रवाई पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद भड़के, बोले- बुलडोजर संस्कृति का होना चाहिए अंत

पति के पड़ताल करने पर खुला पोल

कई दिन बीतने के बाद महिला के पति को जब शक होने लगा तो उसने इसकी पड़ताल की और देखा कि उसकी पत्नी नमाज पढ़ रही है। इसके बाद उसने उसका मोबाइल फोन चेक किया तो उसमें देखा कि फैसल खान उसकी पत्नी को चैट में धर्म परिवर्तन और कुरान के बारे में बात लिखकर भेजा करता था।
महिला के पति ने इसकी सूचना पुलिस को दी और फोन को सबूत के तौर पर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने भी डिजिटल सबूत के आधार पर फैसल के खिलाफ धर्म परिवर्तन करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Hindi News / Ghaziabad / नौकरी दिलाने के बहाने महिला को फंसाया, फिर कराया धर्मांतरण, गाजियाबाद पुलिस ने किया आरोपी को किया गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो