गाज़ियाबाद

अवैध निर्माण पर सीएम सख्त, भ्रष्टाचार में जीडीए अवर अभियंता को किया सस्पेंड

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के अवर अभियंता शिव को तत्‍काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई साहिबाबाद में अवैध रूप से बिना मानचित्र स्वीकृति के बहुमंजिला इमारत निर्मित किए जाने के मामले में की गई है। कार्रवाई के बाद से जीडीए में हड़कंप मच गया है।

गाज़ियाबादApr 20, 2022 / 09:12 am

Jyoti Singh

एक बार फिर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ अपने पुराने तेवर में नजर आए। किसी भी तरह की लापरवाही हो या भ्रष्टाचार, उसके खिलाफ योगी का चाबुक चलने से कोई नहीं रोक सकता। इसी कड़ी में मंगलवार को साहिबाबाद में अवैध निर्माण कराने के प्रकरण में मुख्यमंत्री ने गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के अवर अभियंता शिवओम को निलंबित करने के आदेश दिए। मुख्यमंत्री कार्यालय ने इसकी जानकारी ट्वीटर हैंडल से दी है।
बिना मानचित्र स्वीकृति के बनी थी बहुमंजिला इमारत

मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया कि बिना मानचित्र स्वीकृति के बहुमंजिला इमारत के अवैध निर्माण के मामले में अवर अभियंता को निलंबित किया गया है। जीडीए के किसी अवर अभियंता को मुख्यमंत्री कार्यालय से पहली बार सीधे निलंबित किया गया है। जीडीए अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है। जीडीए अधिकारियों ने ट्वीट के जरिए कार्रवाई की जानकारी मिलने की बात कही। उधर, इंजीनियर के निलंबन से गाजियाबाद विकास प्राधिकरण में भी खलबली मच गई है।
मिल रही थी भ्रष्टाचार की शिकायत

बता दें कि जीडीए में लगातार भ्रष्टाचार की शिकायत सामने आ रही थी। जीडीए में व्याप्त भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए सीएम योगी सख्त सख्त अपना रहे है। यहीं कारण है कि इस तरह की कार्रवाई की गयी है। हालांकि जीडीए में अभी कई और अवर अभियंता हैं जिनके खिलाफ पूर्व में जीडीए उपाध्यक्ष व सचिव ने निलंबन की संस्तुति शासन से की थी लेकिन अभी उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जनवरी 2021 में अवैध निर्माण के मामले में अवर अभियंता अशोक अरोड़ा के खिलाफ भी निलंबन की संस्तुति की गई थी।
पूर्व में एसएसपी भी हो चुके थे सस्पेंड

दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शपथ लेने के बाद तत्काल कार्रवाई करनी शुरू कर दी थी। गाजियाबाद में प्रशासनिक अमले पर यह दूसरी कार्रवाई है। इससे पूर्व गाजियाबाद के एसएसपी पवन कुमार को भी मुख्यमंत्री निलंबित किया था। एसएसपी पर कानून-व्यवस्था को नहीं संभाल पाने और कार्य में लापरवाही बरतने का आरोप लगा था।

Hindi News / Ghaziabad / अवैध निर्माण पर सीएम सख्त, भ्रष्टाचार में जीडीए अवर अभियंता को किया सस्पेंड

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.