गाज़ियाबाद

हिंडन नहर में जा गिरी अनियंत्रित कार, तीन दोस्तों की हुई मौत

एसपी द्वितीय ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि देर रात करीब 1:00 बजे 112 नंबर पर पुलिस को इस तरह की सूचना प्राप्त हुई थी।

गाज़ियाबादFeb 11, 2022 / 12:58 pm

Nitish Pandey

देश की राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद जिले के इंदिरापुरम थाना इलाके में शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। खोड़ा कॉलोनी के रहने वाले तीन दोस्त अपने दोस्त की बहन की शादी में शामिल होने गए थे। अचानक ही उनकी कार अनियंत्रित हुई और वह नहर में जा गिरी। उस वक्त आसपास में लोग मौजूद नहीं थे। जिसके कारण उन्हें कोई निकाल नहीं सका। इसकी जानकारी सड़क पर जा रहे किसी शख्स को मिली तो उसने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचित किया। लेकिन जब तक पुलिस मौके पर पहुंची और कार को क्रेन के माध्यम से बाहर निकाला गया तब तक तीनों युवकों की मौत हो चुकी थी।
मिली जानकारी के अनुसार खोड़ा कॉलोनी में रहने वाले ललित, देबू और सोनू नाम के तीन युवक अपने एक दोस्त की बहन की शादी में इंदिरापुरम स्थित एंबिएंस मॉल में शामिल होने गए थे। लेकिन जब उनकी कार रात करीब 1:00 बजे कनावनी पुलिया के पास पहुंची तो कार अचानक ही अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी।
यह भी पढ़ें

UP Assembly Election 2022: पूजा-अर्चना के बाद पोलिंग बूथ पर निकल रहे हैं उम्मीदवार, देखें तस्वीरें

इस रास्ते से देर रात में कम लोगों का ही आना जाना होता है। इसलिए कोई उन्हें देख नहीं पाया और उनकी कार काफी देर तक पानी में डूबी रही कार में सवार तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। इसी दौरान सड़क पर जा रहे किसी शख्स की नजर उनकी तरफ गई तो 112 नंबर पर पुलिस को सूचित किया गया।
यह भी पढ़ें

UP Election 2022: सपा ने चुनाव आयोग से की शिकायत, मेरठ और बुलंदशहर में मतदान शुरू न कराने का लगाया आरोप

घटना की जानकारी देते हुए एसपी द्वितीय ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि देर रात करीब 1:00 बजे 112 नंबर पर पुलिस को इस तरह की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन के माध्यम से कार्य को बाहर निकाला जिसके अंदर तीन युवक मृत अवस्था में थे, तीनों की पहचान खोड़ा के रहने वाले ललित, देबू और सोनू के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि तीनों दोस्त अपने दोस्त की बहन की शादी में शामिल होने गए थे। जब वापस लौट रहे थे तभी यह हादसा हुआ है।

Hindi News / Ghaziabad / हिंडन नहर में जा गिरी अनियंत्रित कार, तीन दोस्तों की हुई मौत

लेटेस्ट गाज़ियाबाद न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.