खुशखबरी: पेट्रोल- डीजल इतने रुपये हुआ सस्ता, जाने आज के दाम
जीडीए ने 49 करोड़ की लागत से दो साल में बना फ्लाईओवर
इस फ्लाईओवर का निर्माण 2 अक्टूबर 2016 को शुरू हुआ था। इसे बनाने में काफी समय भी लग गया। इसके चालू होने से अब मोहन नगर आनंद विहार पहुंंचने में लोगों को जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा। वहीं लिंक रोड से मंडी और साइट की ओर से वसुंधरा की सब आने वाले वाहन चालकों को भी कोई परेशान नहीं होगी। यह फ्लाईओवर करीब 49 करोड़ की लागत से करीब 13 महीने मं बनकर तैयार हुआ।
उद्घाटन होते ही लोगों न जताई खुशी
गुरुवार को इस रूट से निकलने वाले सभी लोगों को जाम के झाम से मुक्ति देने के उद्देश्य से केंद्रीय राज्य मंत्री परिवहन व सड़क पूर्व जनरल वीके सिंह ने इसका उद्घाटन किया। इस दौरान जनरल वीके सिंह ने कहा कि गाजियाबाद की जनता ने उन्हें जितना प्यार दिया है। वह उसके हमेशा ऋणी रहेंगे और जितना कार्य पिछले 5 सालों के अंदर हुआ है। उस से कहीं ज्यादा इन 5 सालों में किया जायेगा। उन्होंने कहा तमाम ऐसे कार्य यहांं अभी बाकी पड़े हैं। जिन्हें बहुत पहले पूरा हो जाना चाहिए था। हालांकि उनका प्रारूप पिछले 5 सालों के अंदर ही तैयार कर लिया गया है और जल्द ही उन सभी कार्यों को पूरा करने के लिए अमलीजामा पहनाया जाएगा। पूल के उद्घाटन के दौरान साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा गाजियाबाद नगर निगम मेयर आशा शर्मा व बीजेपी के कई गणमान्य नेता मौजूद रहे।