दरअसल, ये मामला गाजियाबाद के शालीमार गार्डन थाना इलाके में भारत माता चौक के पास का है। आपको बता दें कि मौके पर पुलिस के पहुंचने के बाद लोगों ने रिजवान को मारना छोड़ा। भाजपा नेता की शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर 4 लोगों को अरेस्ट किया है।
अतीक के एनकाउंटर को लेकर गृह मंत्री अजय टेनी का बड़ा बयान, यूपी सरकार के बारे में कहा…
SP ने कही ये बातपुलिस अधीक्षक भास्कर वर्मा ने बताया कि पुलिस को शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र में दो गुटों में विवाद की जानकारी मिली थी। पुलिस जब घटना स्थल पर पहुंची तो पता चला कि रिजवान खान और अब्दुल साबिर के बीच दुकान के मालिकाना हक व किराए को लेकर विवाद शुरू हुआ है। इसी झगड़े में साबिर ने कुछ लोगों से रिजवान की मारपीट करवा दी। हमने रिजवान की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए चार अभियुक्तों को अरेस्ट कर लिया है। बाकी लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।