scriptबाइक और टेंपो की टक्कर में फ्लाईओवर से नीचे जा गिरी 4 माह की मासूम, बच्ची को नहीं आई खरोंच- देखें वीडियो | bike and tempo collision 4 month girl child fell down from flyover | Patrika News
गाज़ियाबाद

बाइक और टेंपो की टक्कर में फ्लाईओवर से नीचे जा गिरी 4 माह की मासूम, बच्ची को नहीं आई खरोंच- देखें वीडियो

मुख्य बातें

बाइक पर दो बच्चियों के साथ रिश्तेदार के घर जा रहे थे दंपति
टेंपाे की टक्कर से दस फुट नीचे जा गिरी मासूम बच्ची
बाइक सवार परिवार के सभी लोग हुए घायल
बच्ची की हालत खतरे से बाहर, सिर में आई चोट

गाज़ियाबादJun 06, 2019 / 03:07 pm

Nitin Sharma

news

बाइक और टेंपो की टक्कर में फ्लाईओवर से नीचे जा गिरी 4 माह की मासूम, बच्ची को नहीं आई खरोंच- देखें वीडियो

गाजियाबाद। यूपी के गाजियबाद मंगलवार को एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई। इसमें रॉग साइड से फ्लाईओवर पर जा रहे टेंपों ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही महिला के हाथों से उसकी चार माह की बच्ची फ्लाईओवर से नीचे जा गिरी। उधर महिला उसका पति व एक बच्ची दूसरी तरफ जा गिरे। जिसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया। इस दौरान आरोपी टेंपो चालक मौके से फरार हो गया। जबकि लोगों ने घायल दंपति समेत फ्लाईओवर से नीचे गिरी चार माह की मासूम को अस्तपाल पहुंचाया। जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

भाजपा नेता ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा कुछ ऐसा देखकर चौंक गये सब लोग

 

news

रिश्तेदार के घर जाते समय हुआ हादसा

मिली जानकारी के अनुसार लोनी निवासी सुनील पत्नी व दो मासूम बच्चों के साथ बुलंदशहर अपने रिश्तेदार के घर जा रहे थे। जैसे ही वह गाजियाबाद घंटाघर कोतवाली के ठाकुरद्वारा फ्लाईओवर पर पहुंचे, तो सामने से आ रहे। टेंपो ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

चिलचिलाती धूप में लोगों ने पानी में बैठकर लिया किक्रेट का मजा- देखें तस्वीरें

injured child

टक्कर लगते ही फ्लाईओवर से नीचे गिरी बच्ची

बाइक और टेंपों की टक्कर होते ही मनोज उनकी पत्नी और एक सड़क पर गिर गये। जबकि उनकी चार माह की बच्ची हाथ से फिसलकर दस फुट ऊंचा फ्लाईओवर से नीचे सड़क पर जा गिरी। शुरुआती दौर में जो लोग पुल के नीचे से निकल रहे थे। वह चौंक गये। उन्होंने आनन फानन में बच्ची को सड़क से उठाकर गोंद में ले लिया। साथ ही मामले की जानकारी पुलिस को दी। गनीमत रही कि बच्ची वैसे सुरक्षित रही, लेकिन उसके सिर में गंभीर चोट आई है। इसके अलावा मनोज और उसकी पत्नी को भी गंभीर चोटे आई। फिलहाल सभी घायलों को जिला अस्पताल में उपचार जारी है।

tempo

पुलिस टेंपो को कब्जे में लेकर आरोपी चालक का पता लगाने में जुटी

वहीं पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया है। इसके साथ ही मौके से टेंपो को कब्जे में लेकर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही टेंपो चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Hindi News / Ghaziabad / बाइक और टेंपो की टक्कर में फ्लाईओवर से नीचे जा गिरी 4 माह की मासूम, बच्ची को नहीं आई खरोंच- देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो