बुलंदशहर हिंसा में आर्इजी का बड़ा बयान, इंस्पेक्टर सुबोध कुमार केस से पहले इस हत्या की जांच करेगी पुलिस
इस जिले में अचानक फैली यह सूचना
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह गाजियाबाद के मोदीनगर तहसील के पास रजवाहे स्थित नाले में पटरी पर कथित गोवंश का कंकाल मिलने की सूचना से आसपास के इलाकों में हड़ंकप मच गया। यह जानकारी मिलते ही तमाम हिंदू संगठन आैर नेता मौके पर एकत्र हो गये। यहां लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। इसकी जानकारी लगते ही मौके पर कोतवाली प्रभारी समेत कर्इ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गये। जिन्होंने कर्इ दिन पुराने कंकाल को कब्जे में लेकर जांच के लिए पशु चिकित्साल की लैब में भेजा। वहीं लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया।
Video- बुलंदशहर हिंसाः गोकशी की एफआर्इआर की पड़ताल में चौंकाने वाली बात आर्इ सामने, अब उठने लगे सवाल
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिती को संभाला। इतना ही नहीं अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया। साथ ही पुलिस बल को तैनात किया। उधर पुलिस जांच के दौरान कथित गोवंश के अवशेषों को पशु अस्पताल भिजवा दिया गया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है। वहीं मोदीनगर थाना प्रभारी गजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि सुबह सूचना मिली थी कि मोदीनगर स्थित नाले में गोवंश का कंकाल पड़ा है। इसके बाद मौके पर पहुंचे। तो वह कंकाल था। इसकी कंकाल काफी पुराना होने के लिए पुष्टी नहीं हो सकी। जिसके चलते जांच के लिए अवशेष को पशु चिकित्सालय की लैब जांच के लिए भेज दिया गया है। वहीं उन्होंने बताया कि हिंदू संगठन के कुछ लोग पहुंचे थे। लेकिन वहां किसी तरह का हंगामा नहीं हुआ।