scriptकमाई छिपाने या Income Tax कम जमा करने वालों की अब खैर नहीं, सरकार ने निकाला ‘अनोखा’ फॉर्मूला | action will be taken against people not filing itr as per income | Patrika News
गाज़ियाबाद

कमाई छिपाने या Income Tax कम जमा करने वालों की अब खैर नहीं, सरकार ने निकाला ‘अनोखा’ फॉर्मूला

Highlights:
-15 अगस्त 2020 से लागू हुई फेसलेस स्कीम
-प्रधान आयकर आयुक्त ने विस्तार से दी जानकारी
-कई टीम अब आयकर नहीं भरने वालों पर रखेगी नजर

गाज़ियाबादJan 06, 2021 / 09:32 am

Rahul Chauhan

itr1-1606554934.jpg
पत्रिका न्यूज नेटवर्क

गाजियाबाद। यदि आप भी आयकर रिटर्न भरते हैं या अपनी आय छुपाते हैं तो हमारी यह खबर आपके लिए खास साबित हो सकती है। कारण, अब आय छिपाने वाले या आय के मुताबिक कम टैक्स जमा करने वालों की खैर नहीं। आयकर विभाग द्वारा ऐसे लोगों का अब आसानी से पता लगाया जा सकता है। दरअसल, गाजियाबाद के आयकर कार्यालय में फेसलेस स्कीम के तहत प्रधान आयकर आयुक्त की मौजूदगी में टैक्सपेयर सलाहकार चार्टर्ड अकाउंटेंट और वकीलों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान खासतौर से 15 अगस्त को लागू हुई फेसलेस स्कीम के बारे में विस्तार से चर्चा की गई।
यह भी देखें: जानिए मुरादनगर हादसे में अब तक पुलिस की कार्रवाई

प्रधान आयकर आयुक्त जयंत मिश्र ने बताया कि 15 अगस्त को जो फेसलेस स्कीम लागू हुई है। यह सब ऑनलाइन सिस्टम बनाया गया है, ताकि इसमें पूरी पारदर्शिता रह सके। इसके तहत कई टीम गठित की गई हैं। जिनके द्वारा करदाताओं का विस्तार से आकलन किया जा सकेगा। सबसे बड़ी बात यह है कि इस स्कीम के तहत कागज और समय की बचत होगी। साथ ही इसमें पूरी तरह पारदर्शिता रहेगी। पहले अधिकारियों पर भी कई तरह के आरोप लग जाते थे, वह भी नहीं लग पाएंगे और अब करदाता अपनी आय को भी नहीं छुपा पाएंगे। क्योंकि हर करदाता का पूरा डाटा अब आयकर विभाग के पास होगा।
यह भी पढ़ें

कमीशन के खेल का बड़ा खुलासा ! गिर सकती है कई अफसरों पर गाज

उन्होंने बताया कि पहले जांच करने वालों में एक ही अधिकारी होता था, लेकिन अब अलग-अलग स्तर से कई टीम गहनता से जांच करेंगी। यानी जो लोग अपनी आय को छुपाते हैं या आयकर जमा नहीं करते या आय को छुपाकर कम कर जमा करते हैं तो ऐसे लोगों का जांच होने के बाद आसानी से पता लगाया जा सकता है। क्योंकि कई यूनिट इस मामले में कार्य करेंगी। इन सब पूरे मामलों की जांच ज्वाइंट कमिश्नर लेवल पर भी की जाएगी और इसमें दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा। खासतौर से अपनी आय छुपाने वाले लोगों के खिलाफ अब शिकंजा कसा जाएगा। इसलिए सभी को एक अवसर भी दिया जा रहा है, ताकि सभी ऐसे लोग अपनी आय के बारे में विभाग को जानकारी दे सकें और सही तरह से अपना कर जमा करा सकें।

Hindi News / Ghaziabad / कमाई छिपाने या Income Tax कम जमा करने वालों की अब खैर नहीं, सरकार ने निकाला ‘अनोखा’ फॉर्मूला

ट्रेंडिंग वीडियो