यह भी पढ़ें-
मायावती ने दिल्ली में हुई हिंसा को बताया दुर्भाग्यपूर्ण, कहा- कृषि कानूनों को वापस लेकर किसानों का आंदोलन खत्म करे सरकार देशभर में 72वां गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। गाजियाबाद के यूपी गेट बॉर्डर पर बड़ी संख्या में धरने पर बैठे किसान एकत्र होकर दिल्ली की सीमा में घुसे। हालांकि इस दौरान भारी संख्या में यहां सुरक्षा बल तैनात था, लेकिन किसानों की संख्या ज्यादा होने के चलते किसानों ने दिल्ली पुलिस के द्वारा लगाई गई बेरिकड तोड़कर दिल्ली की सीमा में प्रवेश किया और इस दौरान 551 मीटर का लंबा तिरंगा भी फहराया।
किसानों का कहना है कि इस तिरंगे से वह लोगों को यह संदेश देना चाहते हैं कि किसान एकजुट हैं और अपनी बात पर अडिग हैं। किसानों का 551 मीटर का तिरंगा आकर्षण का केंद्र रहा। इस तिरंगे को पकड़ने के लिए भी सैकड़ों किसान मौजूद रहे।