यह भी पढ़ें-
श्मशान घाट हादसा: बढ़ रहा मौतों का आंकड़ा, रक्षामंत्री समेत कई नेताओं ने जताया दुख, CM Yogi ने किया आर्थिक मदद का ऐलान उल्लेखनीय है कि सुबह से ही दिल्ली समेत पूरे वेस्ट यूपी बारिश हो रही है। मुरादनगर थाना क्षेत्र स्थित श्मशान घाट पर करीब 40 लोग 65 वर्षीय जयराम का अंतिम संस्कार करने पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि दाह संस्कार करने के बाद सभी लोग श्मशान घाट परिसर में बनी गैलरी में एकत्रित हुए थे। इस दौरान जैसे ही उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए मौन धारण किया तो अचानक गैलरी की छत भर-भराकर गिर पड़ी। जिसमें मौन धारण कर रहे 18 लोगों की जिंदगी हमेशा के लिए मौन हो गई। जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खबर लिखे जाने तक जिला प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी थीं।
बता दें कि जिस गैलरी में यह हादसा हुआ है, उसका निर्माण करीब ढाई महीने पहले ही किया गया है। हादसे के बाद अब इसके निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल के आरोप लग रहे हैं। कयास लगाए जा रहे है कि इस मामले में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी के सहित कई अफसरों पर गाज गिरने की संभावना है।