scriptपेट्रोल पंप कर्मचारी से दिन दहाडे़ दो लाख रुपए की लूट | Two lakh rupees robbed from petrol pump worker in broad daylight | Patrika News
गया

पेट्रोल पंप कर्मचारी से दिन दहाडे़ दो लाख रुपए की लूट

बेखौफ अपराधियों ने सरसी थाना क्षेत्र में सोमवार को दिनदहाड़े पेट्रोल पंप कर्मी को गोली मारकर दो लाख रुपये लूट लिया। थाना क्षेत्र के कचहरी बलुआ स्थित रूचि पंप के कर्मी अररिया जिला के रानीगंज निवासी दिलीप मंडल चंपानगर यूको बैंक में रुपये जमा करने जा रहा था।

गयाMar 18, 2020 / 08:32 pm

Navneet Sharma

पेट्रोल पंप कर्मचारी से दिन दहाडे़ दो लाख रुपए की लूट

पेट्रोल पंप कर्मचारी से दिन दहाडे़ दो लाख रुपए की लूट,पेट्रोल पंप कर्मचारी से दिन दहाडे़ दो लाख रुपए की लूट,पेट्रोल पंप कर्मचारी से दिन दहाडे़ दो लाख रुपए की लूट

पूर्णिया. बेखौफ अपराधियों ने सरसी थाना क्षेत्र में सोमवार को दिनदहाड़े पेट्रोल पंप कर्मी को गोली मारकर दो लाख रुपये लूट लिया। थाना क्षेत्र के कचहरी बलुआ स्थित रूचि पंप के कर्मी अररिया जिला के रानीगंज निवासी दिलीप मंडल चंपानगर यूको बैंक में रुपये जमा करने जा रहा था। मोटरसाइकिल से अकेले बैंक जा रहे कर्मी को रास्ते में मसुरिया गांव के पास एक बाइक सवार तीन अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर रोकने का प्रयास किया।

कर्मी के नहीं रुकने पर अपराधियों ने ओवरटेक कर रोका और उसके जांघ में गोली मारकर रुपये वाला बैग लेकर कचहरी बलुआ की ओर फरार हो गए। स्थानीय लोगों और राहगीरों ने पुलिस को सूचना देकर घायल कर्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल पूर्णिया भेजा। डॉक्टरों ने बताया कि गोली उसके जांघ में फंसा हुआ है। वह खतरे से बाहर है।
मामले में घायल कर्मी ने बताया कि वह वह गोली मारने वाले अपराधी को चेहरा पहचान रहा है। आशंका जताई जा रही है कि घात लगाए अपराधियों को यह पता था कि वह बैंक में रुपये जमा करने के लिए जाता था। रैकी कर अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया। मामले में सरसी थाना पुलिस ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है। पेट्रोल पंप सहित रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाला जा रहा है।

Hindi News / Gaya / पेट्रोल पंप कर्मचारी से दिन दहाडे़ दो लाख रुपए की लूट

ट्रेंडिंग वीडियो