कर्मी के नहीं रुकने पर अपराधियों ने ओवरटेक कर रोका और उसके जांघ में गोली मारकर रुपये वाला बैग लेकर कचहरी बलुआ की ओर फरार हो गए। स्थानीय लोगों और राहगीरों ने पुलिस को सूचना देकर घायल कर्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल पूर्णिया भेजा। डॉक्टरों ने बताया कि गोली उसके जांघ में फंसा हुआ है। वह खतरे से बाहर है।
मामले में घायल कर्मी ने बताया कि वह वह गोली मारने वाले अपराधी को चेहरा पहचान रहा है। आशंका जताई जा रही है कि घात लगाए अपराधियों को यह पता था कि वह बैंक में रुपये जमा करने के लिए जाता था। रैकी कर अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया। मामले में सरसी थाना पुलिस ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है। पेट्रोल पंप सहित रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाला जा रहा है।