scriptपवित्र बोधिवृक्ष की वैज्ञानिकों ने की जांच, बताया पूरी तरह स्वस्थ | scientists examined the sacred Bodhi tree, was perfectly healthy | Patrika News
गया

पवित्र बोधिवृक्ष की वैज्ञानिकों ने की जांच, बताया पूरी तरह स्वस्थ

वन अनुसंधान केन्द्र देहरादून, पूसा से वैज्ञानिकों की आई टीम ने वोधिवृक्ष की जांच की।

गयाNov 21, 2016 / 01:37 pm

इन्द्रेश गुप्ता

Bodhi Tree

Bodhi Tree

गया। विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर के प्रांगण में स्थित पवित्र बोधिवृक्ष की रविवार को वैज्ञानिकों ने जांच की। वन अनुसंधान केन्द्र देहरादून, पूसा से वैज्ञानिकों की आई टीम ने वोधिवृक्ष की जांच की। टीम का नेतृत्व डॉ. हर्षवर्धन कर रहे थे। डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कि बोधिवृक्ष पूरी तरह स्वस्थ है।

जानकारी के अनुसार, रूटीन चेकअप के तहत बोधिवृक्ष की जांच की गई है। इसके साथ ही दवाओं का छिड़काव किया गया है। गौरतलब है कि बोधिवृक्ष के साथ बौद्ध धर्म से जुड़े लोगों की आस्था जुड़ी हुई है। देश-विदेशी से आने वाले श्रद्धालु और पर्यटक महाबोधि मंदिर के दर्शन करने के बाद पवित्र बोधिवृक्ष के नीचे बैठकर ध्यान लगाते है।

बोधिवृक्ष की आयु काफी अधिक होने के कारण उसे बचाने की जद्दोजहद में महाबोधि मंदिर प्रबंधकारिणी समिति लगा हुआ है। इसे लेकर पूसा के वैज्ञानिकों की देखरेख में बोधिवृक्ष का इलाज चल रहा है। टीम के आगमन को लेकर बीटीएमसी के सचिव एन. दोरजे, महाबोधि मंदिर के मुख्य पुजारी भंते चालिंदा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।



Hindi News / Gaya / पवित्र बोधिवृक्ष की वैज्ञानिकों ने की जांच, बताया पूरी तरह स्वस्थ

ट्रेंडिंग वीडियो