Naxal Encounter Update: गरियाबंद मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। ताबड़तोड़ फायरिंग से फोर्स ने 24 नक्सलियों का एनकाउंटर कर दिया है। जवानों ने अब तक 14 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं। इसके साथ ही एके 47, एसएलआर, इंसास और अन्य स्वचालित हथियार भी बरामद किए गए हैं। मुठभेड़ अभी भी जारी है। पुलिस के सूत्र बता रहे हैं कि मृत नक्सलियों का आंकड़ा और बढ़ सकता है। बताया गया कि जवानों ने ड्रोन की मदद से जंगल में छिपे नक्सलियों का पता लगाया और एक-एक कर ढेर किया।
रविवार रात को छत्तीसगढ़ और ओडिशा की ओर से जॉइंट ऑपरेशन चलाया गया था। सोमवार को भालू डिग्गी जंगल में दिनभर रुक-रुककर फायरिंग हुई जो मंगलवार को भी जारी है। करीब 1000 जवानों ने 50 नक्सलियों को घेर रखा है। ड्रोन से भी निगरानी रखी जा रही है।
नक्सलवाद को करारा जवाब: अमित शाह
नक्सलवाद को एक और करारा झटका। नक्सल मुक्त भारत बनाने की दिशा में हमारे सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर सीआरपीएफ, एसओजी ओडिशा और छत्तीसगढ़ पुलिस ने संयुक्त अभियान में 14 नक्सलियों को ढेर कर दिया। नक्सल मुक्त भारत के हमारे संकल्प और हमारे सुरक्षा बलों के संयुक्त प्रयासों से आज नक्सलवाद अपनी अंतिम सांसें ले रहा है।
Naxal Encounter Update: जंगल में उड़ाए जा रहे ड्रोन
खबरों माने तो गरियाबंद में नेशनल और स्टेट लेवल के बड़े नक्सली इकट्ठा हुए थे। बस्तर में बढ़ते फोर्स के हमलों के बीच सुरक्षित ठिकाने की तलाश में यहां जुटे थे। भालुडिग्गी इलाके को अब तक नक्सलियों का सुरक्षित ठिकाना माना जा रहा था, लेकिन ऑपरेशन के बाद यह बड़ा ठिकाना भी साबित हुआ। अभी और भी नक्सलियों के छिपे होने की बात कही जा रही है, जिनकी सर्चिंग के लिए जंगल में ड्रोन भी उड़ाए जा रहे हैं।
मारे गए नक्सलियों में सेंट्रल कमेटी का सदस्य मनोज और स्पेशल जोनल कमेटी सदस्य गुड्डू भी शामिल हैं। मनोज ओडिशा राज्य प्रमुख भी था। इसी तरह 1 करोड़ का इनामी नक्सली केंद्रीय कमेटी मेंबर जयराम उर्फ चलपती भी मारा गया है। मरने वालों में महिला नक्सली भी शामिल हैं। अन्य नक्सलियों की पहचान की जा रही है। इसके साथ ही नक्सलियों के पास से एसएलआर राइफल और ऑटोमैटिक हथियार बरामद हुए हैं। अधिकारियों के मुताबिक, सर्च ऑपरेशन पूरा होने के बाद विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
कई हार्डकोर लीडरों का सफाया
कोबरा जवान घायल, रायपुर एयरलिफ्ट
इस ऑपरेशन में कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हो गया, जिसे तुरंत रायपुर एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए भेजा गया। पिछले कई सालों के दौरान यह मुठभेड़ नक्सल विरोधी अभियानों में मील का पत्थर साबित हो सकती है। कुल्हाड़ी घाट जैसे नक्सली गढ़ में यह सफलता सुरक्षाबलों की मजबूत रणनीति का संकेत देती है। अधिकारियों का कहना है कि इलाके में सर्चिंग अभियान अभी जारी है। संभावना है कि और शव और हथियार बरामद हो सकते हैं।
Naxal Encounter Update: सूचना पर निकले थे जवान
दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि ओडिशा और छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर कुल्हाड़ी घाट के जंगल में बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी है। इस सूचना के बाद ओड़िशा और छत्तीसगढ़ पुलिस ने एक साथ नक्सलियों के खिलाफ संयुक्त ऑपरेशन लांच किया। इसी दौरान कुल्हाड़ी घाट रिजर्व फॉरेस्ट के घने जंगलों में सुरक्षाबलों व नक्सलियों में मुठभेड़ शुरू हुई। बता दें कि नक्सलियों के खिलाफ यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।
पुलिस की 10 टीम मुठभेड़ में शामिल
इस ऑपरेशन में छत्तीसगढ़ और ओडिशा पुलिस की 10 टीमों ने संयुक्त रूप से भाग लिया। इनमें 3 एसओजी (ओडिशा), 2 छत्तीसगढ़ पुलिस की टीमें और 5 CRPF की टीमें शामिल थीं। मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने इलाके में तेजी से घेराबंदी की, जिसके बाद नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। फिलहाल घटना के बाद कुल्हाड़ी घाट के गांव और आसपास के इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। भाटीगढ़ स्टेडियम को छावनी में तब्दील कर दिया गया है और अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। वहीं कल सुबह से शुरू हुई इस कार्रवाई में लगातार गोलियों की गूंज सुनाई देती रही।
CM साय ने जवानों की तारीफ की
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने एनकाउंटर को लेकर एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘गरियाबंद जिले के मैनपुर थाना अंतर्गत कुल्हाड़ीघाट क्षेत्र में सुरक्षाबलों की नक्सलियों के साथ रविवार रात से अब तक जारी मुठभेड़ में 10 से अधिक नक्सलियों के मारे जाने की खबर है।
मार्च 2026 तक देश-प्रदेश में नक्सलवाद के खात्मे के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के संकल्प को मजबूती प्रदान करते हुए सुरक्षाबल के जवान निरंतर सफलता हासिल कर लक्ष्य की ओर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। जवानों को मिली यह कामयाबी सराहनीय है। उनकी बहादुरी को सलाम करता हूं। हमारी डबल इंजन की सरकार में निश्चित ही हमारा छत्तीसगढ़, मार्च 2026 तक नक्सलवाद से मुक्त होकर रहेगा।
पूर्व CM ने कही ये बात
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा, ‘वीर जवानों को बधाई! रविवार शाम से गरियाबंद ज़िला के कुल्हाड़ीघाट क्षेत्र में जारी सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में अब तक 14 से अधिक नक्सलियों के मारे जाने की सूचना मिली है। इस मुठभेड़ में एक करोड़ का इनामी नक्सली केंद्रीय कमेटी मेंबर जयराम उर्फ चलपती भी मारे जाने की खबर है। लोकतंत्र विरोधी ताकतों को सबक सिखाने के लिए हम सब अपने सुरक्षा बलों का अभिनंदन करते हैं। जय हिन्द।
Hindi News / Gariaband / Naxal Encounter Update: मुठभेड़ में अब तक 24 नक्सली ढेर की खबर, कई बड़े लीडर्स का सफाया, बढ़ेगा मौत का आकंड़ा