Gariaband News: महिलाओं ने रचा इतिहास! 17 हजार माताओं ने लगाए 85 हजार पौधे, बनाया वर्ल्ड रिकार्ड…देखें Photos
Gariaband News: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले की महिलाओं ने वृक्षारोपण में इतिहास रच दिया है. जिले की 17 हजार महिलाओं ने 85 हजार फलदार पौधे अपने घर आंगन में लगाकर गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में स्थान बना लिया है।
Gariaband News: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में 17 हजार महिलाओं ने अपने घर-आंगन में 85 हजार फलदार पौधे लगाकर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह बनाई है।
2/5
Gariaband News: जिला प्रशासन ने पोषण निवेश कार्यक्रम चलाकर पौधारोपण का यह अनूठा रिकॉर्ड बनाया है।
3/5
Gariaband News: इस अभियान का उद्देश्य गर्भवती और नवविवाहित महिलाओं को जोड़कर उनके बच्चों को भविष्य में फलदार पौधों का लाभ दिलाना है।
4/5
Gariaband News: कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने बताया कि इस अभियान में शिशुवती, गर्भवती और नवविवाहित महिलाओं को शामिल किया गया है। ताकि वे अपने बच्चों को भविष्य में फलदार वृक्षों का पूरा लाभ दिला सकें।
5/5
Gariaband News: इस अभियान के तहत भविष्य के बच्चों के लिए एक तरह का पोषण निवेश करने जैसा है, इसलिए अभियान का नाम भी पोषण निवेश रखा गया।