गरियाबंद

Naxalites Killed: गरियाबंद में 2 और नक्सलियों के शव बरामद, मृतकों की संख्या 16 पहुंची

पत्रिका एक्सप्लेनर: नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग की। जवाब में फोर्स ने भी गोलीबारी की। बता दें कि भालुडिग्गी की चार पहाडिय़ों में छोटे-बड़े झरनों के पीछे कई खोह हैं। इन खोह में 50 से 60 लोग बड़ी आसानी से छिप सकते हैं।

गरियाबंदJan 23, 2025 / 10:47 am

Love Sonkar

cg news

Naxalites Killed: कुल्हाड़ीघाट रेंज में भालुडिग्गी की पहाड़ी के बीच घने जंगलों में फोर्स और नक्सलियों के बीच करीब 72 घंटे से जारी मुठभेड़ बुधवार को खत्म हो गई। ऑपरेशन के तहत मंगलवार को जहां 14 नक्सलियों के शव बरामद किए गए थे। वहीं, बुधवार को 2 और नक्सलियों के शव मिले हैं।
यह भी पढ़ें: Naxalites Surrender: दो महिला नक्सलियों ने किया सरेंडर, 10 लाख का था इनाम

इस दौरान जंगल में छिपे नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग की। जवाब में फोर्स ने भी गोलीबारी की। बता दें कि भालुडिग्गी की चार पहाडिय़ों में छोटे-बड़े झरनों के पीछे कई खोह हैं। इन खोह में 50 से 60 लोग बड़ी आसानी से छिप सकते हैं।
फोर्स को अंदेशा है कि यहां अब भी बड़ी संख्या में नक्सली मौजूद हो सकते हैं। बुधवार को फोर्स ने जंगल से कई नक्सल सामग्रियां भी बरामद की थी, जिन्हें एक जगह इकट्ठा कर होली जलाई गई।

Hindi News / Gariaband / Naxalites Killed: गरियाबंद में 2 और नक्सलियों के शव बरामद, मृतकों की संख्या 16 पहुंची

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.