डिजाइन और फीचर्स
नए Redmi Buds 4 Active का डिजाइन बेहद खूबसूरत है। इनमें हाई क्वालिटी देखने को मिलती हैं। इन्हें इस तरह से डिजाइन किया है कि ये आपके कानों में असानी से फिट हो सकते हैं। कर्वी डिजाइन की वजह से ये काफी अच्छे नज़र आते हैं। केस का डिजाइन आपको पसंद आएगा। इसमें ब्लूटूथ 5.3 है। वॉटर रेसिस्टेंट के लिए Redmi Buds 4 Active के साथ IPX4 की रेटिंग मिलती है।
ऑडियो परफॉरमेंस
नए Redmi Buds 4 Active में 12mm का डायनेमिक ड्राइवर्स दिए हैं। इसके अलावा इसमें शाओमी Acoustic Lab द्वारा ट्यून किया हुआ ऑडियो है जिसे लेकर बेहतर ऑडियो एक्सपेरियंस का दावा है। ये सच में बेहतर ऑडियो क्वालिटी ऑफर करते हैं। गेमिंग, म्यूजिक और वीडियो देखने में आपको मज़ा आएगा। ये एनवायरमेंटल न्वाइज कैंसिलेशन है जिसे लेकर कॉलिंग के दौरान क्लियर वॉयल का दावा है।
फुल चार्ज पर ये 30 घंटे की बैटरी बैकअप का वादा है, और सच में ये आपको इतना ही बैकअप देते हैं। चार्जिंग केस बड्स को चार बार फुल चार्ज कर सकेगा। चार्जिंग के लिए टाईप-सी पोर्ट है। इसमें फास्ट चार्जिंग भी है जिससे 10 मिनट की चार्जिंग के बाद 110 मिनट का बैकअप मिलेगा। Redmi Buds 4 Active के साथ टच कंट्रोल मिलता है। गेमिंग के लिए इसमें लो लैटेंसी मोड भी मिलता है। कुल मिलाकर नए Redmi Buds 4 Active वैल्यू फॉर मनी है।