scriptआपको बेहद हाईटेक बना देगा 150 रुपये का ये पेन, स्मार्टफोन पर करता है काम | you can write on smartphone screen by this pen | Patrika News
गैजेट

आपको बेहद हाईटेक बना देगा 150 रुपये का ये पेन, स्मार्टफोन पर करता है काम

आज हम आपको एक ऐसे पेन के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आप महज 150 रुपये में खरीद सकते हैं और ये पेन आपके बड़े काम आएगा।

Nov 15, 2018 / 11:31 am

Vineet Singh

smart pen

आपको बेहद हाईटेक बना देगा 150 रुपये का ये पेन, स्मार्टफोन पर करता है काम

नई दिल्ली: आज हम सबके पास स्मार्टफोन होना बेहद ही जरूरी है और ऐसे में अगर आप जॉब करते हैं तो स्मार्टफोन का इस्तेमाल आपको लगभग हर वक्त करना पड़ता है। कई बार ऐसा होता है जब स्मार्टफोन में हमें कोई प्रेजेंटेशन या फिर कोई ग्राफिक इस्तेमाल करना होता है तब हम उंगलियों का इस्तेमाल करके ऐसा नहीं कर पाते हैं और हमे किसी ख़ास गैजेट की जरूरत पड़ती है ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे पेन के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आप महज 150 रुपये में खरीद सकते हैं और ये पेन आपके बड़े काम आएगा।
अगर आप भी हैं बैचलर तो महज 1,200 से 2000 रुपये में खरीदें जबरदस्त फ्रिज

कौन सा है ये पेन

जिस पेन की हम बात कर रहे हैं उसे कपैसिटिव टचस्क्रीन पेन कहते हैं और इस पेन की ख़ास बात ये है कि आप इस पेन की मदद से बड़ी ही आसानी से स्मार्टफ़ोन की स्क्रीन पर टच कर सकते हैं और इसपर पैटर्न भी ड्रॉ कर सकते हैं। दरअसल ये देखने में किसी आम पेन जैसा ही होता है साथ ही ये काम भी किसी आम पेन की तरह से ही करता है लेकिन इसके आखिरी छोर पर ऐसा मटीरियल लगा होता है जो टच स्क्रीन को सपोर्ट करता है जिसकी वजह से आप बड़ी आसानी से इस पेन को स्मार्टफोन के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं।
JIO Phone 2 से भी सस्ता फोन Nokia ने किया लॉन्च, 21 दिन चलेगी बैटरी

ऐसे करता है काम

कपैसिटिव टच स्क्रीन स्पोर्ट वाला पेन आप आसानी से ऑनलाइन खरीद सकते हैं और इस पेन के आखिरी छोर से आप स्मार्टफोन की स्क्रीन पर लिख सकते हैं। ये स्मार्टफोन किसी भी अन्य पेन की तरह से पेपर पर भी लिख सकता है और इसकी मदद से आप स्मार्टफोन पर भी लिख सकते हैं। बता दें कि इस पेन को आप 150 रुपये से लेकर 1200 रुपये तक खरीद सकते हैं।

Hindi News / Gadgets / आपको बेहद हाईटेक बना देगा 150 रुपये का ये पेन, स्मार्टफोन पर करता है काम

ट्रेंडिंग वीडियो