कंपनी ने दावा किया है कि इस टेक्नोलॉजी से 4,000 एमएएच बैटरी क्षमता वाला स्मार्टफोन मात्र 19 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा। हालांकि कंपनी ने अभी तक 80 वॉट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट वाला कोई भी स्मार्टफोन लॉन्च नहीं किया है। कंपनी का कहना है कि जल्द ही वायरलेस चार्जिंग वायर्ड चार्जिंग टेक्नोलॉजी को खत्म कर देगी। कंपनी ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो भी पोस्ट किया। इसमें Mi 10 Pro स्मार्टफोन पर इस नई चार्जिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर दिखाया गया है।
Xiaomi ने एक पोस्टर भी शेयर किया है। इसमें 80 वॉट वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी दी गई है। इसमें बताया गया है कि यह टेक्नोलॉजी 8 मिनट के अंदर 0 से 50 प्रतिशत तक बैटरी को चार्ज कर देती है। हालांकि, कंपनी ने यह स्पष्ट नहीं किया कि कंपनी इस वायरलेस चार्जर को कब लॉन्च करेगी।
शाओमी ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस टेक्नोलॉजी का जो वीडियो शेयर किया है, उसमें दिखाया गया कि इससे मॉडिफाइड मी 10 प्रो की बैटरी 1 मिनट के अंदर 0 से 10 प्रतिशत चार्ज हो गई है। वहीं 8 मिनट के अंदर 10 से 50 प्रतिशत चार्ज हो गई। वहीं फुल चार्ज होने में 19 मिनट ही लगे। मॉडिफाइड मी 10 प्रो मोबाइल को पोस्टर में भी वायरलेस चार्जिंग स्टैंड पर दिखाया गया है।
कंपनी ने मार्च माह में ही 40 वॉट वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी पेश की थी। वहीं अगस्त में मी 10 अल्ट्रा स्मार्टफोन के साथ 50 वॉट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया था। इसी माह शाओमी ने 55 वॉट वायरलेस चार्जिंग स्टैंड भी लॉन्च किया था।