Jio Glass क्या है ?
|
यह एक आम चश्में जैसा दिखने वाला डिवाइस है। इस डिवाइस से आप 2D के साथ 3D विजुअल्स का मज़ा ले सकते हैं। इस स्मार्ट डिवाइस को आप पाने स्मार्टफोन या टैबलेट से आसानी से कनेक्ट करके अपनी मर्ज़ी का कोई भी वीडियो देख सकते हैं। Jio Glass में न सिर्फ आपको बिल्ट-इन स्पीकर मिलता है, बल्कि यह हाई वीडियो क्वालिटी (1920X 1080 पिक्सल) रिजॉल्यूशन तक के वीडियो सपोर्ट करता है। यह आने वाले समय में आपके चीज़े देखने के नज़रिए को पूरी तरह बदल कर रख देगा। है।
Jio Glass के फीचर्स
बात फीचर्स की करें तो Jio Glass से आप 50 डिग्री के फील्ड ऑफ व्यू का मज़ा ले सकते हैं। इस डिवाइस में आपको कंट्रोलर की सुविधा मिलती है, जिससे आप इसकी ब्राइटनेस अपनी जरूरत के हिसाब से कम या ज़्यादा कर सकते हैं। इस स्मार्ट चश्मे की मदद से आप होलोग्राफिक कंटेंट और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का एक्सपीरियंस और भी बेहतर कर सकते हैं।
क्या होगी कीमत ?
इस स्मार्ट चश्मे की मदद से स्टूडेंट्स को न केवल 2D और 3D टॉपिक से जुड़े विजुअल को समझने में आसानी होगी, बल्कि इससे एजुकेशन को और भी बेहतर बनाया जा सकता है। Jio Glass कब तक भारत में लॉन्च किया जाएगा इस बारे में अभी अक कोई जानकारी तो नहीं है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इसे जल्द ही ओएश कर दिया जाएगा।Jio Glass की कीमत करीब 14,000 रुपये के आस-पास हो सकती है।