लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप WhatsApp पर फेक मैसेज का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। इन दिनों इस प्लेटफॉर्म के जरिए एक ऐसा मैसेज बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें 1000 जीबी मुफ्त डाटा देना का दावा किया जा रहा है। अगर आपके पास भी ऐसा ही कोई मैसेज फॉरवर्ड हो कर आया है तो उस पर बिलकुल भी यकीन ना करें और उसे तुरंत डिलीट कर दें।
टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल पूरे देश में अपनी 3G सर्विस बंद करने जा रही है। इसकी जानकारी खुद एयरटेल ने शुक्रवार को दी है और कहा कि मार्च 2020 तक देश में 3जी सेवाओं को बंद कर दिया जाएगा । सबसे पहले कंपनी ने कोलकाता में अपनी सर्विस को बंद किया है और आने वाले सितंबर में 6-7 सर्किल में भी 3जी नेटवर्क को बंद किया जाएगा। इसके बाद दिसंबर से मार्च तक पूरे देश में इस सेवा को बंद कर दिया जाएगा।
Huawei Y9 Prime 2019 को आज भारत में लॉन्च कर दिया गया । हुवावे वाई9 प्राइम 2019 को 15,990 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। फोन की पहली सेल 7 अगस्त को अमेजन पर आयोजित की गयी है। फोन में पावर के लिए 4,000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गयी है।
Samsung ने अपने पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy Fold को इसी साल फरवरी में हुए मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस ( MWC ) के दौरान पेश किया था। कंपनी ने पिछले महीन ही यह जानकारी दी थी कि इसे सितंबर महीने में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि कंपनी की तरफ से कंफर्म लॉन्चिंग डेट की घोषणा नहीं की गई है। लेकिन कंपनी ने यह कंफर्म किया है कि फोन की कीमत 1980 डॉलर करीब (1,36,522 रुपये) होगी।