चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी वीवो ने भारत में अपना नया हैंडसेट Vivo V17 Pro लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में ड्यूल पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग 20 सितंबर यानी आज से शुरू हो गयी है और इस फोन के सेल का आयोजन 27 सितंबर को किया गया है। हैंडसेट को 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट में उतारा है और इसकी कीमत 29,990 रुपये रखी गयी है।
यहां पढ़ें पूरी ख़बर: दुनिया का पहला दो सेल्फी कैमरे वाला स्मार्टफोन Vivo V17 Pro भारत में लॉन्च, 27 सितंबर से होगी सेल
Samsung Galaxy M10s भारत में लॉन्चSamsung Galaxy M10s स्मार्टफोन को भारत में आज लॉन्च कर दिया गया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 8,999 रुपये रखी गयी है और ग्राहक फोन को 29 सितंबर से Amazon India और Samsung eStore से खरीद सकते हैं।Galaxy M10s के साथ Samsung Galaxy M30s को भी पेश किया गया है।
यहां पढ़ें पूरी ख़बर: Samsung Galaxy M10s भारत में लॉन्च, जानिए फीचर्स व कीमत, 29 सितंबर से शुरू होगी सेल
Huawei Mate 30 और Mate 30 Pro लॉन्चHuawei ने अपने Mate सीरीज को जर्मनी में आयोजित हुए इवेंट के दौरान लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में कंपनी ने Huawei Mate 30 और Mate 30 Pro को पेश किया है और ये स्मार्टफोन गूगल के लोकप्रिय ऐप्स क्रोम और यूट्यूब सपोर्ट के बिना आते हैं। कंपनी ने इन डिवाइस को Kirin 990 चिपसेट और 5G सपोर्ट के साथ लॉन्च किया है। इन दोनों स्मार्टफोन को अगले महीने ग्लोबल मार्केट में पेश किया जाएगा।
यहां पढ़ें पूरी ख़बर: Huawei Mate 30 और Mate 30 Pro इन शानदार फीचर्स के साथ हुए लॉन्च, मिलेगा 5G नेटवर्क का सपोर्ट
Samsung Galaxy M30s भारत में लॉन्चSamsung Galaxy M30 के अपडेटेड वेरिएंट Galaxy M30s को आज भारत में लॉन्च कर दिया गया है। जैसा की पहले ही बताया गया था कि फोन में 6000 एमएएच की बड़ी बैटरी और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। यह कंपनी की मिड सेगमेंट स्मार्टफोन है तो आइए जानते हैं इसे स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स और कीमत के बारे में।
यहां पढ़ें पूरी ख़बर: Samsung Galaxy M30s भारत में 48MP रियर कैमरा और 6000mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानें अन्य फीचर्स
Motorola Smart TV बिक्रीMotorola ने अपने पहले स्मार्ट टीवी रेंज को इसी हफ्ते भारत में लॉन्च किया है। कंपनी ने इस टीवी को छह स्क्रीन साइज में पेश किया है। इनमें 21, 43 Full HD, 43 Ultra HD, 50, 55 और 65 साइज के टीवी शामिल हैं। इनकी कीमत क्रमश: 13,999, 24,999, 29,999, 33,999, 39,999 और 64,999 रुपये है। इन टीवी को बिक्री के लिए पहली बार ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट ( Flipkart ) पर 29 सितंबर से उपलब्ध कराया जाएगा।
यहां पढ़ें पूरी ख़बर: Motorola Smart TV: इन शानदार ऑफर्स के साथ 29 सितंबर को बिक्री के लिए होंगे उपलब्ध