scriptये सस्ते प्रोजेक्टर्स 2 मिनट में घर को बना देते हैं थियेटर, कीमत महज 3 हजार रुपये | watch movies like cinema halls at your home | Patrika News
गैजेट

ये सस्ते प्रोजेक्टर्स 2 मिनट में घर को बना देते हैं थियेटर, कीमत महज 3 हजार रुपये

हम आपको मार्केट में मिलने सस्ते प्रोजेक्टर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप महज 3 हजार में खरीद सकते हैं।

Jun 03, 2018 / 09:26 am

Vineet Singh

pocket projector

ये सस्ते प्रोजेक्टर्स 2 मिनट में घर को बना देते हैं थियेटर, कीमत महज 3 हजार रुपये

नई दिल्ली: आजकल युवाओं को थियेटर में जाकर फिल्में देखने का काफी शौक होता है, ऐसे में वो अपने दोस्तों और करीबियों के साथ फिल्में देखने जाते हैं। इसमें काफी पैसे भी बर्बाद होते हैं साथ ही कभी-कभी आपको टिकट के लिए लंबा इंतजार भी करना पड़ जाता है। अगर आपके साथ भी ऐसी कोई दिक्कत पेश आती है तो हम आपके लिए एक ऐसी चीज लाए हैं जो इस दिक्कत को दूर कर देगी। आज हम आपको मार्केट में मिलने सस्ते प्रोजेक्टर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप महज 3 हजार में खरीद सकते हैं।
Generic YG300 400LM Portable Mini Home Theater : मार्केट में मिलने वाला ये सस्ता प्रोजेक्टर आकार में बेहद ही छोटा होता है और आप इसे आसानी से अपनी पॉकेट में रख सकते हैं। यह एक एलईडी प्रोजेक्टर है जो आपको शानदार पिक्चर क्वालिटी देता है। इसे आप 3,624 रुपये में खरीद सकते हैं।
iBubble LED YG300 Power Supply Mini Video 1080P Projector : यह प्रोजेक्टर आपकी हथेली के आकार का होता है। इसे आप आसानी से एडजस्ट कर सकते हैं और इसकी ब्राइटनेस को अपने हिसाब से बढ़ा या घटा सकते हैं। इस प्रोजेक्टर को 3,899 रुपये में खरीदा जा सकती है।
Segolike YG-300 Projector LED Portable Home HD Theater : मार्केट में मिलने वाले बाकी प्रोजेक्टर्स की तरह ही यह भी काफी हल्का और आकर में छोटा होता है। यह आपके घर को 2 मिनट में किसी थियेटर में बदल सकता है। मार्केट में इस प्रोजेक्टर की कीमत 4,450 से 5,000 रुपये के बीच है।
ZVision HD Mini Portable LED Projector : यह प्रोजेक्टर मार्केट में मिलने वाले किसी भारी भरकम प्रोजेक्टर की तरह ही काम करता है इसमें आपको एक रिमोट भी मिल जाता है जिससे आप इसे कंट्रोल कर सकते हैं। इस प्रोजेक्टर में मेमोरी कार्ड लगाने का ऑप्शन भी मिलता है जिससे आप फिल्में और वीडियो देख सकते हैं। इसे आप 4,250 रुपये में खरीद सकते हैं।

Hindi News / Gadgets / ये सस्ते प्रोजेक्टर्स 2 मिनट में घर को बना देते हैं थियेटर, कीमत महज 3 हजार रुपये

ट्रेंडिंग वीडियो