कंपनी अपने यूजर्स को 499 रुपये या उससे अधिक की राशी का पोस्टपेड नंबर खरीदने पर Zomato Gold का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में दे रही है। इस ऑफर के तहत कंपनी अपने नए यूजर्स को छह महीने तक का मुफ्त सब्सक्रिप्शन देगी। ध्यान रहे पहले से मौजूद यूजर्स को इस ऑफर का फायदा नहीं मिलेगा। इसके अलावा वोडाफोन के 399 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान पर Amazon Prime का मेंबरशिप भी मुफ्त में दिया जा रहा है।
इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए अगर आप 499 रुपये या इससे अधिक का रेड प्लान खरीदते हैं तो कंपनी नए सिम एक्टिवेट होने के बाद Zomato Gold सब्सक्रिप्शन का यूनिक इंवाइट कोड मैसेज करेगा। इसके बाद यूजर्स को Zomato ऐप अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल करना होगा। अब आपको Zomato ऐप में Zomato Gold विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद कंपनी के द्वारा दिए गए यूनिक इन्वाइट कोड के जरिए लॉगइन करना होगा। एक बार लॉगइन प्रोसेस पूरी होने के बाद आपने नए वोडाफोन नंबर पर आप छह महीने तक मुफ्त में Zomato Gold का लुत्फ उठा सकते हैं।