Idea के 499 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को हर दिन 2.4 जीबी डाटा मिलेगा। पहले इस प्लान में प्रतिदिन 2 जीबी डाटा दिया जा रहा था। इस पैक में 82 दिनों की वैधता और अनलिमिटेड कॉलिंग का भी लाभ मिलेगा। साथ ही फ्री मैजेस का भी लाभ मिलेगा। वहीं वोडाफोन-आइडिया यूजर को 399 रुपये वाले रीचार्ज पर प्रतिदिन 1 जीबी डाटा की जगह 1.4 जीबी डाटा मिलेगा। साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और मैसेज का भी लाभ दिया जाएगा। इस प्लान की भी वैधता 84 दिनों की है।
15 जुलाई को Flipkart Big Shopping Days और Amazon Prime Day सेल का आयोजन, स्मार्टफोन पर मिलेगा बंपर डिस्काउंट
गौरतलब है कि हाल ही में वोडाफोन के 139 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की वैधता 28 दिनों की है। इस रिवाइस के बाद अब इस प्लान में 2 जीबी डाटा की कटौती कर दी गई है। यूजर्स को अब इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, वैधता के दौरान 300 एसएमएस और 3 जीबी 2जी/3जी/4जी डाटा का फायदा मिलेगा। हालांकि इस प्लान को चुनिंदा शहरों के लिए पेश किया गया है। बता दें कि इस साल मई में एयरटेल ने अपने 399 रुपये, 448 रुपये और 499 रुपये वाले प्रीपेड रीचार्ज प्लान में बदलाव करते हुए हर दिन 400 एमबी अतिरिक्त डेटा देने का ऐलान किया था।