scriptVodafone Idea ने eSIM किया लॉन्च, अब बिना सिंम कार्ड चलाएं नंबर | Vodafone Idea launched eSIM support in India | Patrika News
गैजेट

Vodafone Idea ने eSIM किया लॉन्च, अब बिना सिंम कार्ड चलाएं नंबर

Vodafone-Idea ने eSIM सर्विस की शुरू
पोस्टपेड यूजर्स ले सकते हैं eSIM सर्विस का लाभ
फिलहाल मुंबई, दिल्ली और गुजरात यूजर्स को मिलेगा फायदा

Jul 21, 2020 / 11:53 am

Pratima Tripathi

Vodafone Idea launched eSIM support in India

Vodafone Idea launched eSIM support in India

नई दिल्ली। इन दिनों eSIM का चलन तेजी से बढ़ रहा है और यही वजह है कि Jio और एयरटेल के बाद अब वोडाफोन-आईडिया ने भी अपने ग्राहकों के लिए eSIM सर्विस शुरू कर दी है। इस सर्विस के बाद यूजर्स को मोबाइल फोन में किसी भी फिजिकल सिम कार्ड की जरूरत नहीं पड़ेगी यानी बिना सिम के भी नंबर का इस्तेमाल कर सकते हैं। फिलहाल ईसिम सर्विस का लाभ मुंबई, दिल्ली और गुजरात के पोस्टपेड यूजर्स ही ले सकते हैं।

कैसे मिलेगी eSIM सर्विस

इस सर्विस को शुरू करने के लिए यूजर्स को अपने नंबर से eMailID लिंक करने के लिए ‘eSIM email id’ लिखकर 199 पर एसएमएस भेजना होगा। इसके बाद eMailID रजिस्टर हो जाएगी और eSIM सर्विस लेने के लिए ESIMY लिखकर कन्फर्मेशन एसएमएस 199 पर रिप्लाई करना होगा और फिर आपके पास कन्फर्मेशन मैसेज आएगा जिसके आपको कॉल पर eSIM के लिए कंसेन्ट देना होगा, जिसके बाद रजिस्टर्ड ईमेलआईडी पर एक क्यूआर कोड मिलेगा। इसके बाद आपको अपने डिवाइस की सेटिंग्स से मोबाइल डेटा औऱ Add Data प्लान में जाने के बाद कोड स्कैन करने का ऑप्शन मिलेगा, जिसे स्कैन करने के बाद स्क्रीन पर दिए इंस्ट्रक्शन को फॉलो करने होंगे। इस दौरान फोन वाई-फाई या मोबाइल डेटा से कनेक्ट होना चाहिए और आपका eSIM सेटअप हो जाएगा।

6000mah बैटरी वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन आज भारत में होगा लॉन्च, जानें फीचर्स

वोडाफोन आइडिया ने भारत में पोस्टपेड यूजर्स के लिए ये सर्विस शुरू किया है। हालांकि, कुछ डिवाइस में eSIM की मदद से वोडाफोन-आइडिया नंबर इस्तेमाल कर सकते हैं। वोडाफोन का ईसिम सर्विस iPhone 11, iPhone 11 Pro, iPhone 11 Pro Max, iPhone SE, iPhone XS, iPhone XS Max और iPhone XR में काम करेगी। इसके अलावा जल्द ही Samsung Galaxy Z Flip और Galaxy Fold को भी इसका सपॉर्ट दिया जाएगा। दरअसल, हाई-एंड डिवाइसेज में e-SIM एक इंटीग्रेटेड सिम चिप के तौर पर काम करता है। इसके लिए अलग से कोई सिम कार्ड फोन में लगाने की जरूरत नहीं पड़ती।

Hindi News / Gadgets / Vodafone Idea ने eSIM किया लॉन्च, अब बिना सिंम कार्ड चलाएं नंबर

ट्रेंडिंग वीडियो