महज 855 रुपये में खरीद सकते हैं Redmi K20 और Redmi K20 Pro, 12 जुलाई से शुरू होगी प्री-बुकिंग
बता दें ट्राई की ओर से 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी के लिए तय की गई लागत पर टेलीकॉम कंपनी ने दोबारा विचार करने की बात कही थी। इसपर ट्राई ने कहा है कि कीमत सभी कारणों पर विचार करने के बाद ही तय की गई है। दूरसंचार विभाग ( DoT ) को ट्राई ने कहा है कि उसने कार्य-प्रणाली, मान्यताओं, 2016 में स्पेक्ट्रम की नीलामी और 2018 को भेजे गए सुझाव सभी बिंदुओं पर विचार किया है।
अब पोस्टपेड और क्रेडिट कार्ड की तरह करें Paytm Postpaid का इस्तेमाल, बिना ब्याज के उठाएं 45 दिनों तक लाभ
Amazon पर ‘भैंस की आंख’ को खुब पसंद कर रहे हैं लोग, सस्ते दाम में चप्पल से लेकर मिलता है सबकुछ
स्पेक्ट्रम वैल्यूएशन और रिजर्व्ड प्राइस को लेकर बीते 1 अगस्त 2018 को जारी की गई अपनी रिकमंडेशन को ट्राई अभी भी दोहरा रहा है। ट्राई ने 3300 से 3600 मेगाहर्ट्ज बैंड की कम से कम लॉग इन अवधि पहले 5 साल के मुकाबले 2 साल करने की सिफारिश की है। बता दें इससे पहले ट्राई ने कहा था कि 5G स्पेक्ट्रम सहित ज्यादा फ्रीक्वेंसी वाले बैंड की नीलामी कीमत 4.9 लाख करोड़ रुपये आएगी।