Samsung Galaxy M53 5G
चीनी स्मार्टफोन कंपनियों को Samsung की तरफ से कड़ी टक्कर मिल रही है। Samsung के फोन्स में फीचर्स भले ही आपको कम मिले लेकिन हार्डवेयर क्वालिटी काफी जबरदस्त मिलती है, जिसकी वजह से कंपनी के फोन्स सालों-साल चलते हैं। Samsung का Galaxy M53 5G एक शानदार डिवाइस है ।
इसमें 6.7 इंच का FHD+ (1,080×2,400 पिक्सल) इन्फिनिटी-ओ सुपर AMOLED+ डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ है। नया गैलेक्सी M53 5G एंड्रॉयड-12 पर बेस्ड वन यूआई 4.1 पर चलता है। फोटो और वीडियो के लिए इस फोन में 108-मेगापिक्सेल प्राइमरी कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 8-मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और और f/2.4 अपर्चर लेंस के साथ दो 2-मेगापिक्सेल डेप्थ और मैक्रो कैमरा सेंसर से लैस है। इसके अलावा इसके फ्रंट में 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है।
परफॉरमेंस के लिए Samsung के नए Galaxy A53 5G में octa-core 5G प्रोसेसर दिया है। पावर के लिए इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जोकि 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.2. बोर्ड पर सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, जियोमैग्नेटिक सेंसर, लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर मिलता है। वहीं इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया है। फोन का वजन 176 ग्राम है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से इंटरनल स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
Samsung Galaxy M53 5G की कीमत
realme 10 Pro+ 5G
realme 10 Pro+ 5G कई अच्छे फीचर्स के साथ आता है, लेकिन इसमें क्वालिटी अच्छी नहीं है, रियलमी के ज्यादातर फोन किफायती और फीचर्स लोडेड जरूर होते है लेकिन क्वालिटी के मामले बहुत अच्छे नहीं होते। अगर आपको क्वालिटी से समझौता कर सकते हैं तो आप realme 10 Pro+ 5G स्मार्टफोन के बारे में विचार कर सकते हैं।
इस फोन में 6.7 इंच का FHD+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जो 120Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में MediaTek Dimensity 1080 प्रोसेसर दिया है। फोन में 8GB RAM और 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। 5,000mAh की बैटरी और 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
रियलमी 10 प्रो Android 13 पर बेस्ड Realme UI 4.0 के साथ आते हैं। इसमें 108MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया, इसके साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा सेंसर मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का कैमरा दिया गया है। कुल मिलकर फीचर्स के मामले में फोन ओके है पर क्वालिटी और लुक्स के ममाले में यह निराश करता है।
realme 10 Pro + 5G की कीमतें
Motorola edge 30 5G
|डिजाइन के मामले में मोटोरोला कंपनी आज भी काफी पीछे है, लेकिन क्वालिटी के मामले यह आज भी भरोसेमंद ब्रांड है। Motorola edge 30 आपके लिए एक अच्छा 5G डिवाइस ऑप्शन साबित हो सकता है। इस फोन में 6.5-इंच का POLED डिस्प्ले दिया गया है। जिसमें 2400 x 1080 पिक्सल (FHD+) रेजलूशन और 144Hz का बेहतरीन रिफ्रेश रेट मिल जाता है।
यूजर्स को इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।परफॉरमेंस के लिए इस फोन में इंडिया का पहला Qualcomm Snapdragon 778G+ 5G प्रोसेसर लगा है। पावर के लिए इस फोन में 4,020mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W टर्बो फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट प्रदान करती है। यह फोन OS की बात करें तो फोन Android 12 पर काम करता है।
फोटोग्राफी के लिए नए Motorola Edge 30 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप लगा है। जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 50MP का अल्ट्रावाइड सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया है। इसके अलावा सेल्फी के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। बेहतर साउंड के लिए इस फोन में डॉल्बी एटमॉस के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर, 5G बैंड सपोर्ट जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।
Motorola edge 30 5G की कीमत
Redmi Note 12 Pro 5G
भरोसेमंद फोन के रूप में Redmi ने अपनी खास जगह बनाई हुई है। हाल ही में आया नया Redmi Note 12 Pro 5G एक अच्छा फोन है। इस फोन में 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटक्शन है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में मीडियाटेक Dimensity 1080 प्रोसेसर दिया है साथ ही इसमें ग्राफिक्स के लिए Mali-G68 GPU मिलता है।यह फोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड MIUI 13 पर काम करता है । इसके अलावा इसमें इसमें मीडियाटेक Dimensity 1080 प्रोसेसर दिया है, ग्राफिक्स के लिए Mali-G68 GPU मिलता है। इसमें 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 67W की फास्ट चार्जिंग है।फोटो और वीडियो के नए Redmi Note 12 Pro 5G में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का Sony IMX766 कैमरा है।
इसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन है। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है। फोन के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन ठीक है पर यह वैल्यू फॉर मनी नहीं है, इस फोन की कीमत थोड़ी ज्यादा है जोकि निराश करती है।
iQOO Z6 Pro 5G
iQOO ब्रांड के फोन ठीक होते हैं लेकिन बहुत ज्यादा इम्प्रेस नहीं करते। अभी भी ग्राहकों को इस ब्रांड पर उतना ट्रस्ट नहीं है जितना वो Vivo पर दिखाते हैं। इतना ही नहीं भारत में iQOO की विजिबिलिटी भी बहुत अच्छी नहीं है, लेकिन कंपनी का iQOO Z6 Pro 5G एक अच्छा स्मार्टफोन है।
इस फोन का डिजाइन आपको पसंद आ सकता है। iQoo Z6 Pro 5G में 6.44 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन में स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर दिया है। इस फोन में 4700mAh की बैटरी है जिसके साथ 66W FlashCharge का सपोर्ट मिलता है।
फोटो और वीडियो के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरे का सेटअप मिलता है जिसमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है। इसके अलावा फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। गेमिंग लवर्स को यह फोन निराश नहीं करता। कीमत के मामले में यह एक वैल्यू फॉर मनी फोन हैं ।
iQOO Z6 Pro 5G की कीमत