इसकी खास बात यह कि यह देखने में तो आम नेकलेस जैसा ही है, लेकिव इसके अंदर जो डिवाइस फिट की गयी है वो महिलाओं की सुरक्षा के लिए बेहद खास है। बता दें कि इस डिवाइस को नेकलेस के अलावा घड़ी की तरह भी तैयार किया गया है। यानी आप इसे नेकलेस या फिर घड़ी के रुप में इस्तेमाल कर सकते हैं। बता दें कि नेकलेस में दो तरह की बैटरी लगायी जाती है। इसमें एक बैटरी चार्जएबल है जो चार्ज होने के बाद 3-4 दिनों तक चलेगी। वहीं दूसरी बैटरी कॉइन सेल है जो दस दिन तक चलेगा। हालांकि इसके खत्म होने पर बैटरी को बदल भी सकते हैं।
दरअसल यह डिवाइस एक ऐप के जरिए काम करता है। इस ऐप का नाम IVY है जिसे सबसे पहले अपने फोन में डाउनलोड करना होगा इसके बाद इसे ब्लूटूथ के जरिए अपने नैकलेस से कनेक्ट करना होगा। इसके बाद जब भी महिला किसी मुसीबत में होगी तो वो इसमें दिए हुए बटन को एक बार दबा कर SOS में सेव नंबर पर मिस कॉल कर सकती है। अगर दो बार बटन को प्रेस करती है तो एक अलार्म बजेगा, जो आस-पास के लोगों को अर्लट करेगा। वहीं तीन बार बटन को दबाने पर PCR के पास कॉल जाएगा(फिलहाल इस फीचर पर काम चल रहा है)।