बता दें कि इस गैजेट का नाम है ‘ऑर्बिट व्हील’ है और ये कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस नहीं है बल्कि यह एक हाईटेक स्केटिंग व्हील है जैसा की कोई आम स्केटिंग व्हील होता है, लेकिन यह उन आम स्केटिंग व्हील्स से काफी अलग है, इसकी ख़ास बात यह है कि यह गैजेट किसी जूते की तरह होता है जिसे आसानी से पैरों में पहना जा सकता है साथ ही इसमें व्हील्स दिए जाते हैं जो किसी कार या बाइक के टायर की तरह ही सड़क पर दौड़ते हैं। ये गैजेट इतना छोटा होता है कि आसानी से किसी भी बैग में फिट हो जाता है।
जानें क्या हैं फीचर्स बता दें कि यह गैजेट आपको शहर के भारी ट्रैफिक से निजात दिला सकता है, क्योंकि यह किसी आम स्केट से कहीं ज्यादा तेजी से भागता है। इसकी तेजी के पीछे वजह है इसके पतले पहिए और स्लीक डिजाइन। इसके अलावा आप इसके ऊपर आसनी से खड़े हो सकते हैं क्योंकि इसमें कम्फर्टेबल फूटपैड भी दिए जाते हैं। बता दें कि ऑर्बिट व्हील की बॉडी पूरी तरह से कार्बन फाइबर की बनी होती है जो इसे मजबूती तो देती ही है साथ ही इसे हल्का भी बनाती है।
ऐसे में अगर आपके शहर में भी भारी जाम होता है और आपको भी अपने घर या दफ्तर पहुंचने में देर हो जाती है तो ये गैजेट आपके लिए बेस्ट रहेगा। इतनी सारी खासियतों के बावजूद इस डिवाइस की एक और खासियत है जो इसका दाम है। दरअसल इस गैजेट को खरीदने के लिए आपको महज 5,000 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। यह गैजेट पूरी तरह से ईकोफ्रेंडली डिवाइस है।