आपको ये बात शायद कोरी कल्पना लग रही हो लेकिन तकनीक की बदौलत ऐसी बोतल बनाई जा चुकी है जो एक मिनट से भी कम समय में किसी भी खौलते हुए लिक्विड को बिलकुल ठंडा कर देती है। इसे बनाने में ऐसी तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जिससे ये एक मिनट में लिक्विड को बर्फ जितना ठंडा कर सकती है। बता दें कि ये डिवाइस एक बॉटल है जिसका नाम हाइपर चिलर है। इस बॉटल में आप किसी भी लिक्विड को एक मिनट में ठंडा कर सकते हैं।
बता दें कि इस बॉटल की ठंडक के पीछे साइंस का हाथ है। दरअसल इस बोतल के अंदर दो स्टील चेंबर हैं जिनमें हम हमें बर्फ जमानी पड़ती है। इसके बाद हमें बस इन दोनों चेम्बर्स को इस बॉटल के अंदर जोड़ना होता है, इन चेम्बर्स को जोड़ने के बाद आप इसमें कोई भी गर्म लिक्विड डालकर इसे ठंडा कर सकते हैं, चौंकाने वाली बात यह है कि इस पूरी प्रक्रिया में एक मिनट से भी कम का समय लगता है। यह एक यूजफुल डिवाइस है। इस बॉटल को आप 3 से 4 हजार रुपये में खरीद सकते हैं।