पर्सनल फाइल सेव ना करें अक्सर काम करने में हमे टाइम नहीं मिलता है और किसी भी फाइल या डॉक्यूमेंट को अपने ऑफिस के कंप्यूटर या लैपटॉप में सेव कर देते हैं। लेकिन कभी हम यह नहीं सोचते हैं कि अगर किसी प्रकार यह फाइल लीक हो गई तो नुकसान हमारा ही होगा। ऐसे में इन बातों का
ध्यान देना जरूरी है।
ऑनलाइन सर्चिंग कई बार काम करने के दौरान हम अलग-अलग वेबसाइट को सर्च करने लगते हैं और हमें लगता है कि कौन देख रहा है, तो ऐसा न करें क्योंकि कई कंपनियों में कुछ लोगों को इसलिए रखा जाता है कि वो अन्य कर्मचारियों पर नजर रख सकें और यह देख सकें कि वो करते क्या हैं।
ऑफिस के चैट पर निजी बातें ना करें आज-कल कई ऑफिस में गूगल हैंडआउट और व्हाट्सऐप का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में लोग अपने अपने पर्सनल चैट भी इसपर करने लगते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि ऐसा करने से आपके पर्सनल मैसेज भी लीक हो सकते हैं या चैटिंग में इतने बिजी हो जाते है कि किसी अन्य ग्रुप में भई मैसेज कर सकते हैं।
ऑनलाइन शॉपिंग कप्यूटर और लैपटॉप पर काम करें और ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए सोचे न ऐसा भला कैसे हो सकता है, लेकिन कंपनियां तो काम करने के लिए पैसे देती है न की शॉपिंग के लिए। इसलिए ऑफिस में ऑनलाइन के कप्यूटर और लैपटॉप पर शापिंग न करें। ताकी आपकी छवी अच्छी बनी रहें।
जॉब के लिए सर्च ना करें ऑफिस के कप्यूटर और लैपटॉप पर गलती से भी दूसरी नौकरी की तलाश न करें। क्योंकि अगर इसकी जानकारी आपके एचआर और मैनेजमेंट को मिली तो आपकी इमेज खराब हो सकती है।