TataSky ऑफर टाटा स्काई ने घोषणा की है कि वह अपने यूजर्स को स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल, स्टार स्पोर्ट्स 1 तेलुगू, स्टार स्पोर्ट्स 1 कन्नड़ और स्टार स्पोर्ट्स 1 बंगला चैनलों का प्रसारण मुफ्त में दिखाएगा। इन चैनल्स को 23 मार्च से लेकर 19 मार्च तक मुफ्त में देखा जा सकता है। इसके अलावा कंपनी ने Family Sports HD पैक भी लॉन्च किया है। इस पैक में कुल 96 चैनल हैं और इसकी कीमत प्रतिमाह 646 रुपये है। वहीं, इस पैक के SD चैनल वाले प्लान के लिए 456 रुपये प्रतिमाह चुकाने होंगे।
IPL 2019 के लिए लॉन्च किए दो प्रीपेड प्लान, यूजर्स को कॉलिंग, डाटा और SMS के अलावा मिलेगी ये ख़ास सुविधा
airtel digital tv V ऑफर एयरटेल डिजिटल टीवी भी अपने नए और पुराने यूजर्स को आकर्षित करने के लिए स्पोर्टस चैनल्स को मुफ्त में दिखा रहा है। इसका फायदा यूजर्स IPL 2019 सीजन के दौरान उठा सकते हैं। इसमें कंपनी का नया कनेक्शन लेने वाले यूजर्स 19 मई तक स्टार स्पोर्ट्स 1 और स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी की प्रसारण मुफ्त में देख सकते हैं। वहीं, कंपनी के पुराने यूजर्स स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 तेलुगू, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल, स्टार स्पोर्ट्स 1 कन्नड़ और स्टार स्पोर्ट्स 1 बंगला का प्रसारण मुफ्त में देख सकते हैं।