scriptअब मुफ्त में देख सकेंगे IPL 2019, TataSky और Airtel Digital TV ने क्रिकेट के दीवानों के लिए पेश किया ऑफर | TataSky and AirtelDigital TV are offering free sport channels to users | Patrika News
गैजेट

अब मुफ्त में देख सकेंगे IPL 2019, TataSky और Airtel Digital TV ने क्रिकेट के दीवानों के लिए पेश किया ऑफर

Star Sports के पास IPL 2019 के प्रसारण के अधिकार हैं
TataSky और Airtel Digital TV के यूजर्स मुफ्त में देख सकेंगे IPL 2019 के सभी मैच
TataSky ने Family Sports HD पैक भी किया लॉन्च

Mar 24, 2019 / 02:47 pm

Vishal Upadhayay

ipl

अब मुफ्त में देख सकेंगे IPL 2019, TataSky और Airtel Digital TV ने क्रिकेट के दीवानों के लिए पेश किया ऑफर

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियम लीग (IPL 2019) को देखते हुए डायरेक्ट टू होम (DTH) प्रोवाइडर कंपनी Tatasky औरAirtel Digital TV ने क्रिकेट के दीवानों के लिए एक शानदार ऑफर पेश किया है। इस ऑफर के तहत यूजर्स को मुफ्त में स्पोर्टस चैनल दिखाया जा रहा है। इस ऑफर का फायदा यूजर्स आईपीएल के फाइनल मैच 19 मई तक उठा सकते हैं।
यह भी पढ़ें

WhatsApp के ये 3 छिपे हुए फीचर मज़ेदार बना देंगे आपके चैटिंग का एक्सपीरियंस, आज ही जान लें

TataSky ऑफर

टाटा स्काई ने घोषणा की है कि वह अपने यूजर्स को स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल, स्टार स्पोर्ट्स 1 तेलुगू, स्टार स्पोर्ट्स 1 कन्नड़ और स्टार स्पोर्ट्स 1 बंगला चैनलों का प्रसारण मुफ्त में दिखाएगा। इन चैनल्स को 23 मार्च से लेकर 19 मार्च तक मुफ्त में देखा जा सकता है। इसके अलावा कंपनी ने Family Sports HD पैक भी लॉन्च किया है। इस पैक में कुल 96 चैनल हैं और इसकी कीमत प्रतिमाह 646 रुपये है। वहीं, इस पैक के SD चैनल वाले प्लान के लिए 456 रुपये प्रतिमाह चुकाने होंगे।
यह भी पढ़ें

BSNL ने

IPL 2019 के लिए लॉन्च किए दो प्रीपेड प्लान, यूजर्स को कॉलिंग, डाटा और SMS के अलावा मिलेगी ये ख़ास सुविधा

airtel digital tv V ऑफर

एयरटेल डिजिटल टीवी भी अपने नए और पुराने यूजर्स को आकर्षित करने के लिए स्पोर्टस चैनल्स को मुफ्त में दिखा रहा है। इसका फायदा यूजर्स IPL 2019 सीजन के दौरान उठा सकते हैं। इसमें कंपनी का नया कनेक्शन लेने वाले यूजर्स 19 मई तक स्टार स्पोर्ट्स 1 और स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी की प्रसारण मुफ्त में देख सकते हैं। वहीं, कंपनी के पुराने यूजर्स स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 तेलुगू, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल, स्टार स्पोर्ट्स 1 कन्नड़ और स्टार स्पोर्ट्स 1 बंगला का प्रसारण मुफ्त में देख सकते हैं।

Hindi News / Gadgets / अब मुफ्त में देख सकेंगे IPL 2019, TataSky और Airtel Digital TV ने क्रिकेट के दीवानों के लिए पेश किया ऑफर

ट्रेंडिंग वीडियो