यहां भी पढ़ें-
6GB रैम के साथ Xiaomi Mi 6X आज होगा लॉन्च, जानिए कीमत चार तरह के प्लान पेश दरअसल, टाटा डोकोमो ने 148 रुपए, 179 रुपए, 349 रुपए और 499 रुपए के चार प्रीपेड प्लान पेश किए हैं, जिसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड डेली डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, अनलिमिटेड रोमिंग, अनलिमिटेड एसएमएस दिया जा रहा है। गौरतलब है कि एयरटेल और टाटा टेली कम्यूनिकेशन ने सर्किल रोमिंग के समझौते की घोषणा की है। हालांकि इसमें अलग-अलग प्लान के लिए मिलने वाले डेटा और उनकी वैधता अलग है।
यहां जानिए प्लान की वैधता अगर डेटा और वैधता की बात करें तो 148 रुपए वाले प्लान की वैधता 28 दिन है और इसमें हर दिन 2जीबी 3जी डेटा दिया जा रहा है। तो वहीं 179 रुपए वाले प्लान की वैधता 28 दिन और इसमें प्रतिदिन 1.4जीबी 3जी दिया जा रहा है, जबकि 349 रुपए वाले प्लान की वैधता 56 दिनों है और इसमें यूजर्स को हर रोज 1.4जीबी 3जी डाटा मिलेगा। वहीं अगर 499 रुपए वाले प्लान की बात करें तो इसकी वैधता अवधि 90 दिनों की है, जिसमें यूजर्स को प्रतिदिन 1.4जीबी 3जी डेटा मिलेगा यानी कुल 126जीबी डेटा मिलेगा।
3जी इंटरनेट की ही ले सकते हैं सेवा आपको बता दें कि टाटा डोकोमो फिलहाल अपने ग्राहकों को सिर्फ 3जी इंटरनेट ही प्रदान कर रहा है। हालांकि कंपनी अपने नेटवर्क का विस्तार करने में लगी हुई है। इस लिए इस प्लान के तहत यूजर्स को सिर्फ तीन जी सेवा ही मिलेगा।