MIDiA की रिपोर्ट के अनुसार, 2021 की दूसरी तिमाही तक वैश्विक स्तर पर 523.9 मिलियन लोगों ने म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस की सब्सक्रिप्शन खरीदी है, जो कि 2020 की तुलना में कहीं ज्यादा है। स्पोटिफाई (Spotify) दुनिया का सबसे ज्यादा सब्सक्राइब्ड स्ट्रीमिंग सर्विस वाला ऐप बना है, जिसके पास बाजार में 31 प्रतिशत की हिस्सेदारी है। स्पॉटिफाई ने 2021 की दूसरी तिमाही में सबसे ज्यादा यूजर्स को अपने साथ जोड़ा है। इसके बाद एप्पल म्यूजिक (Apple Music) आता है, जिसके पास बाजार में 15 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
ये भी पढ़ें : क्या है iSIM टेक्नोलॉजी, इसके आने से क्या होंगे फायदे और कैसे बदल जाएगा सिम कार्ड के इस्तेमाल का तरीका
अमेजन म्यूजिक (Amazon Music) और टेंसेंट म्यूजिक (Tencent Music) ऐप 13 प्रतिशत बाजार में हिस्सेदारी के साथ तीसरे स्थान पर हैं। विशेष रूप से, Google के यूट्यूब म्यूजिक (YouTube Music) बाजार में हिस्सेदारी 8 प्रतिशत है। हालांकि, यह बाजार में सबसे तेजी से बढ़ने वाला ऐप है। रिपोर्ट के मुताबिक, 2021 की दूसरी तिमाही में यूट्यूब म्यूजिक में 50 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्पॉटिफाई ने 162.4 मिलियन से अधिक यूजर्स, एप्पल म्यूजिक ने लगभग 78.6 मिलियन यूजर्स और अमेजन-टेंसेंट म्यूजिक ने 68.1 मिलियन यूजर्स को पिछले साल की दूसरी तिमाही में जोड़ा था। उस दौरान यूट्यूब म्यूजिक से 42 मिलियन यूजर्स जुड़े थे।