scriptSONY WH-1000XM5 Headphones: प्रीमियम डिजाइन से लेकर HD नॉइस कैंसिलिंग जैसे फीचर्स के साथ कैसी है परफॉरमेंस, जानिए | Sony WH-1000XM5 Review best Wireless Headphones with Active Noise Cancelling and high quality audio | Patrika News
गैजेट

SONY WH-1000XM5 Headphones: प्रीमियम डिजाइन से लेकर HD नॉइस कैंसिलिंग जैसे फीचर्स के साथ कैसी है परफॉरमेंस, जानिए

नए Sony WH-1000XM5 हेडफोन का फील और क्वालिटी पहली नजार में इम्प्रेस करती है। यह हाई क्वालिटी मटिरियल से बना है।

Sep 23, 2022 / 11:22 pm

Bani Kalra

sony_wh-1000xm5.jpg

अगर आप एक एक प्रीमियम वायरलैस हेडफोन की तलाश में हैं तो Sony ने अपना नया WH-1000XM5 हेडफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। इन हेडफोन को 35,000 रुपये तक की कीमत में उतारा गया है और इसकी बिक्री 8 अक्टूबर से शुरू होगी, आप इसे ब्लैक और सिल्वर कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। लेकिन अच्छी बात यह है कि आप इसे Introductory कीमत के तहत 26,990 रुपये में खरीद पायेंगे। यह देश भर के सभी सोनी सेंटर के साथ सभी रिटेल स्टोर और ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध रहेगा। Sony WH-1000XM5 Headphones के साथ एक carrying केस, कनेक्शन केबल और एक USB केबल मिलती है।

 

 

sony_2.jpg
ये तो बात हुई इसके लॉन्च की, और अब आपमें से काफी लोग इस हेडफोन की परफॉरमेंस, फीचर्स, बैटरी लाइफ और ऑडियो क्वालिटी के बारे में भी जरूर जानना चाहेंगे। कुछ समय इस हेडफोन के साथ बिताने के बाद इसका फुल टेस्ट रिव्यू हम आपके लिए लेकर आये हैं। क्या यह वाकई एक पैसा वसूल प्रोडक्ट है? आइये जानते हैं…
sony_4.jpg

 

डिजाइन और फील

नए Sony WH-1000XM5 हेडफोन्स का ब्लैक कलर हमने यूज़ किया, इसका फील और क्वालिटी पहली मजार में इम्प्रेस करती है। यह हाई क्वालिटी मटिरियल से बना है। इसका कर्वी और क्लीन डिजाइन काफी बेहतर है। यह हेडफोन एक प्रीमियम कॉलेप्सिबल कैरीइंग केस के साथ आता है जिसे आसान स्टोरेज के लिए डिजाइन किया है। हेडफोन को आसानी से इसमें रख कर कहीं भी ले जा सकते हैं। इस हेडफोन को आप आसानी से अपने हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं। हेडफोन्स का डिजाइन सिलिंड्रिकल है और इनके इयरकप्स साइड में रोटेट किए जा सकते हैं। ये सॉफ्ट हैं और कानों को आराम देते हैं। क्वालिटी और डिजाइन के मामले में Sony WH-1000XM5 हेडफोन्स वाकई इम्प्रेस करते हैं…

sony_7_1.jpg


बेस्ट इन क्लास फीचर्स के साथ

नए Sony WH-1000XM5 को लेकर कंपनी का दावा है कि ये Industry Leading Noise Cancelling हेडफोन्स हैं। इस हेडफोन में बटन और टच कंट्रोल मिलते हैं, इसके राईट ईयर कप में प्लेबैक, वॉल्यूम कण्ट्रोल और USB टाइप-C पोर्ट मिलता है जहां से इसे चार्ज किया जा सकता है। लेफ्ट साइड में NC/AMB, पावर बटन और 3.5mm हेडफोन जैक मिलता है।इसमें 8 माइक्रोफोन दिए हैं। इस नए हेडफोन में 30mm के ड्राइवर्स दिए गए हैं जो यूनिट नॉइस कैंसिलिंग को और बढ़ाता है। 30mm ड्राइवर्स के साथ डिजाइन किए गए इयरबड्स कार्बन फाइबर कंटेंट का इस्तेमाल करते हैं जो हाई फ्रीक्वेंसी सेंसिटिविटी में सुधार करती है और नेचुरल साउंड क्वालिटी ऑफर करती है। मल्टी पॉइंट कनेक्टिविटी की मदद से इसे Bluetooth हेडफ़ोन को एक ही समय पर दो डिवाइसेज़ से कनेक्ट करे सकते हैं।

sony_5.jpg

 

साउंड और बैटरी लाइफ

नए Sony WH-1000XM5 हेडफोन्स का साउंड काफी बेहतर है, बास हैवी है और बीट्स क्लियर रहती हैं। बेहतरीन साउंड के 30mm ड्राइवर यूनिट में कार्बन फाइबर कम्पोजिट मटेरियल इस्तेमाल किया गया है जो हाई फ्रीक्वेंसी सेंसिटिविटी में सुधार लाकर अधिक प्राकृतिक साउंड क्वालिटी देता है। मूवी, म्यूजिक और गेम्स खेलते समय आपको काफी अच्छा साउंड इफ़ेक्ट मिलता है। इस्तेमाल के दौरान बाहर का शोर डिस्टर्ब नहीं करता और आप अपने म्यूजिक को एन्जॉय कर सकते हैं। यह Google के नई फास्ट पेयर फीचर का सपोर्ट करते हैं, जिससे आप आसानी से अपने Android डिवाइस के साथ पेयर कर सकते हैं। नॉइस कैंसिलिंग फीचर मिलता है, जो आसपास की आवाज को कम करता है और यूजर के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता है।

sony_8.jpg

नये हेडफोन्स में कई ऐसे फीचर्स दिए हैं जो वाकई इम्प्रेस करते हैं, इसमें स्पीक-टू-चैट फीचर दिया गया है जिससे आप छोटी-सी बातचीत करने के लिए म्यूजिक को बीच में रोक सकते हैं और आपके हेडफ़ोन म्यूजिक को बंद कर देगा। खस बात यह है कि जब आपकी पूरी हो जायेगी तब हेडफोन में संगीत वापस शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही जैसे ही आप हेडफ़ोन को हटाते हैं, इंस्टेंट पॉज़ की मदद से आपका पर्सनल साउंडट्रैक बजना बंद हो जाएगा। ये हेडफोन Google Assistant और Alexa के लिए भी कंपेटिबल है। कंपनी के मुताबिक, इंटीग्रेटेड प्रोसेसर V1 की मदद से नॉइस कैंसिलिंग नए हेडफोन में एचडी नॉइस कैंसिलिंग प्रोसेसर QN1 फीचर को इनेबल करता है। कुल मिलाकर नए Sony WH-1000XM5 हेडफोन्स अपने डिजाइन, फीचर्स और साउंड क्वालिटी की वजह से इम्प्रेस करने में सफल रहते हैं।

Hindi News / Gadgets / SONY WH-1000XM5 Headphones: प्रीमियम डिजाइन से लेकर HD नॉइस कैंसिलिंग जैसे फीचर्स के साथ कैसी है परफॉरमेंस, जानिए

ट्रेंडिंग वीडियो