जानिए सोनी के इस 14 लाख के टीवी में क्या है खास, भारत में हुआ लॉन्च
चूंकि 85 इंच के इस 8के टीवी की कीमत काफी ज्यादा है, ऐसे में सोनी ने साफ तौर पर कहा है कि यह टीवी प्रीमियम कस्टमर के लिए है, जो यूनिक एक्सपीरियंस लेना चाहते हैं।
Sony ने अल्ट्रा भारतीय बाजार में PlayStation 5 8K LED टीवी लॉन्च किया। इस टीवी की कीमत 1,399,990 रुपए है। सोनी का के इस नए टीवी में अल्ट्रा प्रीमियम 216 सेमी (85 इंच) एंड्रायड टीवी एक्स1 अल्टीमेट पिक्चर प्रोसेसर है, जो यूजर्स को बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी देता है। यह टीवी 8के रिज्योल्यूशन इमेजेज दिखा सकता है और साथ ही साथ 4के रिज्योल्यूशन गेमप्ले इमेजेज (सुपर स्मूथ 120एफपीएस के साथ) दे सकता है। चूंकि 85 इंच के इस 8के टीवी की कीमत काफी ज्यादा है, ऐसे में सोनी ने साफ तौर पर कहा है कि यह टीवी प्रीमियम कस्टमर के लिए है, जो यूनिक एक्सपीरियंस लेना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें—फ्री मिल रहे हैं Samsung के Galaxy Fold जैसे महंगे स्मार्टफोन, ऐसे उठाएं लाभ 5000 से अधिक गेम साथ ही पीएस5 से लैस होना इसमें सोने पर सुहागा का रूप देता है। यूजर अपने पीएस5 को टीवी रिमोट से ही कंट्रोल कर सकते हैं। यह शानदार टीवी 5000 से अधिक एप्स और गेम्स को सपोर्ट करता है। इनमें गूगल प्ले, यूट्यूब, नेटफ्ल्क्सि, एमेजन वीडियो, डिज्नी प्लस हॉटस्टार प्रमुख हैं। इसमें बिल्ट इन ब्वाइस एसिसटेंट भी लगा है।
यह भी पढ़ें—WhatsApp में जुड़ने जा रहे ये कमाल के नए फीचर्स, बदल जाएगा चैटिंग का अंदाज गेमर्स के लिए अच्छा ऑप्शन यह टीवी गेमर्स के लिए अच्छा ऑप्शन माना जा रहा है। सोनी का कहना है कि इस टीवी में पॉवरफुल पिक्चर प्रोसेसर X1 Ultimate दिया गया है,जो हाई कॉन्ट्रास्ट के साथ ही क्रिस्प इमेज प्रस्तुत करता है। इस टीवी से प्लेस्टेशन 5 आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है। साथ ही इसमें 4के क्वॉलिटी में 120 फ्रेम प्रति सेकेंड (एफपीएस) पर गेम खेल सकते हैं। सोनी 85 इंच 8के एलईडी जेड8एच टीवी के बाकी फीचर्स की बात करें तो यह HDR 10, Dolby Atmos और Dolby Vision सपोर्ट करता है।
Hindi News / Gadgets / जानिए सोनी के इस 14 लाख के टीवी में क्या है खास, भारत में हुआ लॉन्च