इस स्मार्ट शर्ट को Colour X नामक कंपनी ने लॉन्च किया है। इस शर्ट के कलर को केवल 30 सेकेंड में मोबाइल ऐप के जरिए बदला जा सकता है। यह पहली बार सफेद रंग में मिलेगा जिसके कलर को आप अधिकतम 10 बार ही बदल सकते हैं। इस शर्ट के खासियत की बात करें तो इसे एक ख़ास फाइबर से बनाया गया है जिसकी वजह से यह वजन में काफी हल्का है। यह पहने में भी काफी आरामदेह है और इसे आसानी से धोया भी जा सकता है।
आपको बता दें इस स्मार्ट शर्ट को ई-कॉमर्स साइट
स्नैपडील (
Snapdeal ) पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। लेकिन इसकी प्री-बुकिंग स्नैपडील पर1 अप्रैल से शुरू कर दी गई है। इसकी बुकिंग पर मिल रहे ऑफर के तहत आप शर्ट को मात्र 199 रुपये में खरीद सकते हैं। इस स्मार्ट शर्ट को बिक्री के लिए यूरोप, अमेरिका और भारत में उपलब्ध कराया जाएगा। यह Unisex स्मार्ट शर्ट है जिसे महिला और पुरूष दोनों पहन सकते हैं। इस शर्ट का फायदा उन लोगों को मिलेगा, जो अलग-अलग रंगों के शर्ट को पहनना पसंद करते हैं।