Samsung Galaxy Z Fold 4 के फीचर्स
Samsung के नए Galaxy Z Fold 4 अपने पिछले मॉडल की तुलना में ज्यादा स्लिम और कॉम्पैक्ट हुआ है। इसमें 7.6 इंच की डायनेमिक एमोलेड 2X इनफिनिटी फ्लेक्स प्राइमरी डिस्प्ले मिलती है जोकि 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ है। जबकि दूसरी डिस्प्ले 6.2 इंच की डायनेमिक एमोलेड 2X इनफिनिटी डिस्प्ले है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 1300 निट्स है। फोटो और वीडियो के लिए इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस है, 12 मेगापिक्सल का दूसरा अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा लेंस 10 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा इसके फ्रंट में दो कैमरे हैं जिनमें से एक 10 मेगापिक्सल का और दूसरा 4 मेगापिक्सल का है। कैमरे के साथ 30x स्पेस जूम भी मिलेगा। परफॉरमेंस के लिए इसमें स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 4400mAh की बैटरी दी गई है जिसके साथ 25W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। इसके साथ वायरलेस चार्जिंग भी है। फोन की शुरुआती कीमत 1,799 डॉलर (करीब 1,42,312 रुपये) है।
Samsung Galaxy Z Flip 4 के फीचर्स
बात करें तो Samsung के नए Galaxy Z Flip 4 डिवाइस के बारे में तो यह अब ज्याद बेहतर हुआ है। इसमें 6.7 इंच की सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और ब्राइटनेस 900 निट्स है। यह एक Flip फोन है। परफॉरमेंस के लिए इसमें स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर भी मिलता है। इसमें 3700mAh की बैटरी दी गई है जिसके साथ 25W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया है। फोटो और वीडियो के लिए इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है जिसमें प्राइमरी लेंस 12 मेगापिक्सल का है, वहीं दूसरा लेंस भी 12 मेगापिक्सल का है। फ्रंट में 10 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन की शुरुआती कीमत 999 डॉलर (करीब 79,000 रुपये) है।
Samsung Galaxy Watch 5 सीरीज अब हुई ज्यादा एडवांस्ड
Samsung ने इस इवेंट में नई Galaxy Watch 5 सीरीज को पेश किया है जिसमें Galaxy Watch 5 और Galaxy Watch 5 Pro शामिल हैं और ये WearOS 3.5 आधारित One UI Watch 4.5 पर बेस्ड हैं। इन Watch में सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ ऑलवेज ऑन डिस्प्ले की सुविधा दी गई है जोकि इन्हें बेहद खास बनाती हैं। नई Galaxy Watch 5 सीरीज में डुअल कोर Exynos W920 प्रोसेसर दिया है साथ ही इनमें 1.5GB रैम और 16GB स्टोरेज मिलती है। वॉच में टाइटेनियन केस डिजाइन के साथ डी-बकल स्पोर्ट्स बैंड दिया गया है। वॉच में सैमसंग का बायोएक्टिव सेंसर, टेंपरेचर सेंसर, कम्पास और लाइट सेंसर जैसे फीचर्स के साथ कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.2, NFC और GPS भी मिलता है। ये दोनों वॉच आपकी नींद का भी पूरा ध्यान रखती हैं।
Samsung galaxy buds 2 pro की स्पेसिफिकेशन
म्यूजिक लवर्स के लिए Samsung ने नए galaxy buds 2 pro भी ओएश किया है जोकि न सिर्फ वजन में हल्के हैं बल्कि इनका डिजाइन भी बेहद कॉम्पैक्ट और प्रीमियम है। ये नए buds 2 pro आपको तीन कलर ऑप्शन में मिलते हैं जिनमें ग्रेफाइट, बोरा पर्पल और व्हाइट शामिल हैं। नए buds 2 pro एंड्रॉयड 12 बेस्ड One UI 4.0 पर काम करते हैं। खास बात यह है कि इनमें 24 बिट Hi-Fi ऑडियो का सपोर्ट मिलता है। इतना ही नहीं इनमें एक्टिव न्वाइस कैंसिलेशन (ANC) और 360 ऑडियो का सपोर्ट दिया है।