scriptSamsung Galaxy Book Go: बेहतरीन डिजाइन के साथ लंबी बैटरी लाइफ, जानिये कैसी है परफॉरमेंस | Samsung Galaxy Book Go review best laptop with premium design and long battery life | Patrika News
गैजेट

Samsung Galaxy Book Go: बेहतरीन डिजाइन के साथ लंबी बैटरी लाइफ, जानिये कैसी है परफॉरमेंस

Samsung का नया Galaxy Book Go मार्केट में आ चुका है। इस लैपटॉप को खास स्टूडेंट्स को ध्यान में रखते हुए तैयार किया है।

Jul 26, 2022 / 11:17 am

Bani Kalra

samsung_galaxy_book_go.jpg

अगर आप एक बजट सेगमेंट में नये लैपटॉप की तलाश में हैं तो Samsung का नया Galaxy Book Go मार्केट में आ चुका है। इस लैपटॉप को खास स्टूडेंट्स को ध्यान में रखते हुए तैयार किया है। इसका डिजाइन स्लिम और हल्का है और इसलिए आप इसे आसानी से कैरी कर सकते हैं। 14 इंच के डिस्प्ले के साथ आना वाला यह लैपटॉप क्या वाकई खरीदने के लायक है? आइये जानते हैं इस रिव्यू रिपोर्ट में…

 

कीमत और उपलब्धता

Galaxy Book Go की शुरुआती कीमत 32990 रुपये है जोकि इसके 4GB+128GB वेरिएंट की है। आप इसे कंपनी की वेबसाइट, प्रमुख ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद सकते हैं। आइये जानते हैं इस कीमत में यह किन-किन फीचर्स के साथ आता है और साथ ही बात करते हैं इसकी परफॉरमेंस के बारे में….


डिजाइन और डिस्प्ले

पहली ही नज़र में नया Galaxy Book Go इम्प्रेस करने में सफल होता है। यह सिल्वर कलर में मिलता है और इसके keypads ब्लैक कलर में हैं। इसके राइट साइड में USB Type-C, USB 2.0 और Security Slot दिया गया है जबकि लेफ्ट साइड में USB Type-C, HP/Mic और Micro SD स्लॉट की सुविधा मिलती है। इसमें HDMI पोर्ट नहीं है जो यहां निराश करता है। दो स्पीकर्स इसके नीचे की तरफ मिलते हैं। इस लैपटॉप को देखकर आपको एपल मैकबुक की तो जरूर आएगी। कुल मिलाकर Galaxy Book Go शानदार डिजाइन और सॉलिड बिल्ट क्वालिटी के साथ आता है। इसक कुल वजन 1.38 kg है।

यह 14.0 इंच FHD LED Display (1920 x 1080) के साथही जोकि Anti-Glare से लैस है यानी इस पर काम करते समय आपकी आंखों को थकान और नुकसान नहीं होगा। डिस्प्ले रिच और कलरफुल इसका ब्राइटनेस भी अच्छी है लेकिन यह अगर थोड़ी और होती तो बेहतर होता। इसमें डॉल्बी एटमॉस ऑडियो का भी सपोर्ट है। लैपटॉप के हिंज को 180 डिग्री तक मोड़ा जा सकता है, जिसकी वजह से लैपटॉप के टूटने की संभावना कम रहती है। इसमें 42.3Wh की बैटरी है जिसके साथ 25W की टाईप-सी चार्जिंग का सपोर्ट है। चार्जर बॉक्स में ही मिलेगा।


डिजाइन और बिल्ड क्वॉलिटी

सैमसंग के इस लैपटॉप की बॉडी प्लास्टिक की है, लेकिन पहली नजर में इसे समझना मुश्किल है। बिल्ड क्वॉलिटी अच्छी है। रिव्यू के लिए हमारे पास सिल्वर कलर वेरियंट था जो कि हमें पसंद आया। यह लैपटॉप US मिलिट्री स्टैंडर्ड (MIL-STD-810G) सर्टिफाइड है यानी अधिक तापमान के साथ थर्मल शॉक्स, वाइब्रेशन और ह्यूमीडिटी आदि को यह आसानी से झेल सकता है।इसकी बैटरी को आप किसी साधारण लैपटॉप की तरह नहीं निकाल सकते। इसके हिंज की बनावट ऐसी है कि लैपटॉप को ओपन करके 90 डिग्री से अधिक मोड़ने पर लैपटॉप पीछे से थोड़ा ऊपर उठ जाता है। यह लैपटॉप काफी स्लिम है और इसका कुल वजन 1.38 किलोग्राम है। तो कुल मिलाकर डिजइन और बिल्ड क्वॉलिटी को लेकर हमें कोई शिकायत नहीं है।

 

परफॉरमेंस और बैटरी लाइफ

नए Galaxy Book Go लैपटॉप में Snapdragon 7c Gen 2 (Kryo 468 Octa-core CPU) प्रोसेसर दिया है और ग्राफिक्स के लिए इसमें Qualcomm Adreno दिया है। यह लैपटॉप विंडोज 11 होम पर कम करता है। इसमें दिया गया क्वॉलकॉम प्रोसेसर लोगों को जरूर आकर्षित करेगा जोकि जो प्रोसेस्सर इसमें दिया है वो काफी अच्छे से काम करता है। यह लैपटॉप कुछ सेकंड्स में स्टार्ट हो जाता है,साथ ही उतनी ही एजी से यह बंद भी होता है। इसमें सभी एप आसानी से ओपन हो जाते हैं। यह काफी स्मूथ लैपटॉप है और आपके काम को तेजी से करने में मदद करता है। यह लैपटॉप सैमसंग के इकोसिस्टम का सपोर्ट करता है। आप सैमसंग के ईयरबड्स को आप आसानी से इससे कनेक्ट कर सकते हैं। इसके अलावा आप सैमसंग के टैब पर इसकी स्क्रीन शेयर कर सकते हैं और सैमसंग के दो लैपटॉप के बीच आसानी से कंटेंट शेयर कर सकते हैं। इसके टच पैड को लेकर हमें कोई दिक्कत नहीं हुई।

 

नॉर्मल से लेकर मल्टीटास्किंग के समय यह लैपटॉप निराश नही करता, लेकिन जैसे-जैसे आप इसे इस्तेमाल करते जाओगे तो इसमें मौजूदा 4GB रैम आपको कम पड़ सकती है। टेस्टिंग के दौरान हमें पाया कि इमें लगी बैटरी फुल चार्ज के बाद 9-10 आसानी से निकाल देती है। इसे फुल चार्ज होने में करीब 3 घन्टे का समय लगता है। इस लैपटॉप पर काम करन हो या फिल्मों का मज़ा लेना यह आपको अच्छा अनुभव देता है। लैपटॉप में 1.5 वॉट के स्टीरियो स्पीकर हैं जिनकी आवाज ठीक-ठाक है। बेहतर का साउंड के लिए हेडफोन का इस्तेमाल बढ़िया रहेगा। इसके अलावा वीडियो कॉल आदि में परेशानी नहीं होती है। 


नतीजा

कुल मिलाकर Samsung का नया Galaxy Book Go अपनी कीमत के हिसाब से थोड़ा महंगा जरूर फील कराता है लेकिन इसका डिजाइन वाकई कमाल का है और इसकी सॉलिड बिल्ट क्वालिटी आपको बिलकुल पसंद आने वाली है। इसकी परफॉरमेंस ठीक है, लेकिन अगर इसमें 4GB रैम की जगह अगर 6GB रैम मिल जाती तो मज़ा आ जाता । इसकी लंबी बैटरी लाइफ आपका दिल जीत लेगी। स्टूडेंट्स के लिए यह एक अच्छा लैपटॉप साबित हो सकता है

Hindi News / Gadgets / Samsung Galaxy Book Go: बेहतरीन डिजाइन के साथ लंबी बैटरी लाइफ, जानिये कैसी है परफॉरमेंस

ट्रेंडिंग वीडियो