डिजाइन
OnePlus Nord Watch के डिज़ाइन की बात करें तो ,यह मार्किट में मौजूद वॉच के डिज़ाइन से थोड़ी अलग है। इसमें आपको सिलिकॉन स्ट्रैप मिलता है,जिसकी क्वालिटी प्रीमियम नहीं है। शुरू में आपको यह स्ट्रैप प्लास्टिक जैसा लगेगा। स्ट्रैप का डिज़ाइन थोड़ा पुराना जरूर है लेकिन यह 360 डिग्री मूव भी करता है। इसमें आपको बॉडी जिंक एलॉय की और बकल स्टेनलेस स्टील से बने मिल जाएंगे।
इस स्मार्टवॉच का कुल वज़न 52.4 ग्राम है है और इसके राइट साइड में आपको एक बटन मिलेगा,जिसको आप नेविगेशन के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इसको वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IP68 रेटिंग भी मिली है। ओवरऑल डिज़ाइन के मामले में यह नॉर्मल वॉच है।
डिस्प्ले
यह स्मार्टवॉच 1.78 इंच एमोलेड डिस्प्ले, 60Hz रिफ्रेश रेट और368×448 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आती है,जो इसकी ख़ासियत है और लोगो को पसंद आएगी। डिस्प्ले में आपको 500 निट्स ब्राइटनेस मिलती है,जिससे आप धूप में भी इसे आसानी से रीड कर सकते हैं। इसके अलावा डिस्प्ले के कलर्स काफी अच्छे हैं। इसमें N Health ऐप की मदद से आपको 100 से ज़्यादा वॉच फेसेज मिलते हैं। टच ठीक है और हमें स्क्रॉलिंग करने में किसी तरह की कोई दिक्कत सामने नहीं आई।
यह भी पढ़ें: एक ही प्लेटफ़ॉर्म पर मिलेगा ZEE5 से लेकर Disney+ Hotstar का मज़ा, 49 से शुरू होगा प्लान
परफॉरमेंस
OnePlus Nord Watch का डिस्प्ले बड़ा है तो आपको रीड करने में किसी तरह की दिक्कत नहीं होती। इसके साथ ही आपको Realtime OS (RTOS) मिल जाता है। इसमें आपको थर्ड पार्टी ऐप्स नहीं मिलते,जो अच्छी बात है। ऊपर से नीचे की ओर स्वैप करने पर सेटिंग्स बदली जा सकती है। इसके साथ ही क्राउन रोटेट होता है,पर उससे कोई काम नहीं हो सकता। ऐप लोकेशन और फिजिकल एक्टिविटी की परमिशन के बाद भी यह आउटडोर साइकिलिंग नहीं करने देता और बार-बार परमिशन पॉपअप होती है।
इसमें आपको इनबिल्ट जीपीएस मिलता है,लेकिन बिना स्मार्टफोन से कनेक्ट किए यह वॉच आउटडोर साइकिलिंग नहीं करने देती है। OnePlus Nord Watch में आपको 230mAh की बैटरी मिलती है, जो फुल चार्ज होने पर करीब 10 दिनों का बैटरी बैकअप देने में सक्षम है। कुल मिलाकर OnePlus Nord Watch एक वैल्यू फ़ॉर मनी है।