script4,990 रुपये की कीमत में OnePlus Buds भारत में लॉन्च, 30 घंटे का मिलेगा बैकअप | OnePlus Buds Launch in India, Price, Features, Sale | Patrika News
गैजेट

4,990 रुपये की कीमत में OnePlus Buds भारत में लॉन्च, 30 घंटे का मिलेगा बैकअप

OnePlus Buds भारत में लॉन्च
4,990 रुपये है OnePlus Buds की कीमत
फुल चार्जिंग पर मिलेगा 30 घंटे का बैकअप

Jul 22, 2020 / 03:44 pm

Pratima Tripathi

OnePlus Buds Launch in India, Price, Features, Sale

OnePlus Buds Launch in India, Price, Features, Sale

नई दिल्ली। वनप्लस ने भारत में OnePlus Nord स्मार्टफोन के साथ OnePlus Buds को भी लॉन्च किया है। इसकी कीमत 4,990 रुपये रखी गयी है। वनप्लस बड्स कंपनी का पहला ट्रू वायरलेस ईयरफोन है। ग्राहक OnePlus Buds को व्हाइट, ग्रे और ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। हालांकि वायरलेस ईयरफोन के सेल को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गयी है।

OnePlus Buds स्पेसिफिकेशन

OnePlus Buds के साथ मिलने वाले चार्जिंग केस में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। चार्जिंग केस में रैप (Warp) फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। प्रत्येक बड्स का वजन 4.6 ग्राम है, वहीं चार्जिंग केस का वजन 36 ग्राम है। OnePlus Buds में 13.4mm का डायनेमिक ड्राइवर दिया गया है जिसके साथ न्वाइज कैंसिलेशन भी है।

कंपनी का दावा है कि 10 मिनट की चार्जिंग में 10 घंटे का बैकअप मिलेगा। वहीं फुल चार्जिंग के बाद 30 घंटे तक के बैकअप का दावा है। म्यूजिक प्ले-बैक का समय सात घंटे का है। वनप्लस बड्स की डिजाइन आउटर ईयर है। इसमें टच कंट्रोल दिया गया है जिसकी मदद से म्यूजिक प्लेबैक, कॉल्स और वॉइस असिस्टेंट का इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर आप इस बड्स को वनप्लस के फोन के साथ इस्तेमाल करते हैं तो आपको लो लैटेसी ऑडियो मोड मिलेगा, जो कि गेमिंग के दौरान काम करेगा।

Netflix भारत में जल्द 349 रुपये वाला Mobile+ Plan कर सकता है लॉन्च, जानें बेनिफिट्स

गौरतलब है कि OnePlus Nord को भारत में 25,000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन को तीन अलग-अलग रैम वेरिएंट में उतारा गया है और सभी वेरिएंट 5जी नेटवर्क को सपोर्ट करते हैं। भारत में फोन की सेल 4 अगस्त से शुरू हो रही है। हालांकि सेल में कंपनी सबसे पहले दो महंगे वेरिएंट को उपलब्ध करेगी। ग्राहक हैंडसेट को अमेजन इंडिया और वनप्लस की वेबसाइट से खरीद सकते है। इसके अलावा स्मार्टफोन देशभर के रिटेल स्टोर्स पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

Hindi News / Gadgets / 4,990 रुपये की कीमत में OnePlus Buds भारत में लॉन्च, 30 घंटे का मिलेगा बैकअप

ट्रेंडिंग वीडियो