scriptसिर्फ 25 मिनट में फुल चार्ज होगा नया OnePlus 11R 5G स्मार्टफोन, 100W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ हुआ लॉन्च | OnePlus 11R 5G smartphone launched with 100W fast charging check price | Patrika News
गैजेट

सिर्फ 25 मिनट में फुल चार्ज होगा नया OnePlus 11R 5G स्मार्टफोन, 100W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ हुआ लॉन्च

OnePlus: वनप्लस ने अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 11R 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस फोन में नये डिजाइन से लेकर कई जबरदस्त फीचर्स को शामिल किया गया है यह फोन 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है

Feb 08, 2023 / 10:05 am

Bani Kalra

oneplus_11r.jpg

OnePlus 11R 5G

OnePlus 11R: अपने Cloud 11 लॉन्च इवेंट के दौरान वनप्लस ने अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 11R 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस फोन में नये डिजाइन से लेकर कई जबरदस्त फीचर्स को शामिल किया गया है यह फोन 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है, जिसकी मदद से सिर्फ 25 मिनट में यह फोन फुल चार्ज होगा और ये दावा किया है वनप्लस ने।

इस फोन की बिक्री हर बार की तरह वनप्लस की वेबसाइट और अमेज़न इंडिया पर होगी। इस फोन में कई और शानदार फीचर्स दिए गये हैं जोकि भारतीय यूजर्स के लिए खासतौर पर डिजाइन किये गये हैं। आइये जानते हैं इस फोन की कीमत और फीचर्स के बारे में…

OnePlus 11R 5G की कीमत और उपलब्धता

इस नए फोन को Sonic Black और Galactic Silver कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इस नए फोन की बिक्री भारत मे 28 फरवरी से शुरू होगी, जबकि प्री-बुकिंग 21 फरवरी से शुरू होगी।


OnePlus 11R 5G के फीचर्स

नए OnePlus 11R 5G में 6.74 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले में 120Hz SuperFluid रिफ्रेश रेट मिलता है। डिस्प्ले काफी स्मूथ और कलरफुल है, ऐसे में इस फ़ोन में फोटो, गेम्स और फ़िल्में देखने में आपको मज़ा आने वाला है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया है, जिसके साथ 16GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है।

फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 100W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कंपनी का दावा है कि यह दावा है कि यह फोन 25 मिनट में 0 से 100 प्रतिशत चार्ज हो जाता है।

यह भी पढ़ें: WhatsApp Status के लिए आये नए फीचर्स, अब 30 सेकंड्स तक रिकॉर्ड कर सकेंगे वॉईस मैसेज



कैमरा सेटअप

फोटोग्राफी और वीडियो के लिए नए नए OnePlus 11R 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 50MP Sony IMX890 का प्राइमरी कैमरा, मौजूद है। इसके अलावा फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा शामिल है। फोन के फ्रंट में सेल्फी 16MP का कैमरा दिया गया है।

Hindi News / Gadgets / सिर्फ 25 मिनट में फुल चार्ज होगा नया OnePlus 11R 5G स्मार्टफोन, 100W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ हुआ लॉन्च

ट्रेंडिंग वीडियो