Nothing Phone 1 की कीमत और ऑफर्स
Nothing Phone 1 को तीन वेरिएंट में उतारा गया है। इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत 32,999 रुपये है, वहीं 8GB रैम और 256GB स्टोरेज की कीमत 35,999 रुपये जबकि इसके 12GB रैम और 256GB स्टोरेज की कीमत 38,999 रुपये है। Nothing Phone 1 की बिक्री 21 जुलाई से फ्लिपकार्ट से शाम 7 बजे शुरू होगी। इस फोन की फर्स्ट सेल में प्री-ऑर्डर करने वाले ग्राहकों को 1,000 रुपये का डिस्काउंट। HDFC बैंक के कार्ड के साथ 2,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।
Nothing Phone 1 के फीचर्स
Nothing Phone 1 में 6.55 इंच की फुल एचडी प्लस OLED डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले और बैक पैनल पर गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन है। इसके बैक पैनल लाइटिंग दी गई है जोकि इस फोन का आकर्षण का क्रेंद है। डिस्प्ले के साथ HDR10+ का सपोर्ट है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में Snapdragon 778G+ प्रोसेसर दिया है। Nothing Phone 1 में 4500mAh की बैटरी है जिसके साथ 33W की वायर चार्जिंग और 15W की वायरलेस चार्जिंग के साथ 5W की रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट है। फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, Wi-Fi 6 Direct, टाईप-C, ब्लूटूथ v5.2 जैसे फीचर्स हैं
Nothing Phone 1 का कैमरा सेटअप
फोटो और वीडियो के लिए Nothing Phone 1 में ड्यूल रियर कैमरे का सेटअप दिया है जिनमें एक लेंस 50 मेगापिक्सल का Sony IMX766 सेंसर है, दूसरा लेंस भी 50 मेगापिक्सल का है जो कि अल्ट्रा वाइड एंगल है। इसके साथ EIS स्टेबलाइजेशन भी मिलेगा। सेल्फी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का Sony IMX471 कैमरा दिया गया है।