Nokia के इन दोनों फीचर फोन की कीमत की बात करें तो Nokia 8000 4G फीचर फोन को रूस में RUB 7,500 (लगभग 7,300 रुपए) में लॉन्च किया गया है। वहीं Nokia 6300 की कीमत RUB 5,000 (लगभग 4900 रुपए) रखी गई है। खास बात यह है कि नोकिया के ये दोनो फीचर फोन KaiOS पर आधारित हैं। इनमें यूजर्स को WhatsApp, गूगल मैप्स और असिस्टेंट जैसे फीचर्स मिलेंगे। साथ ही इनमें Wi-Fi hotspot भी मिलेगा।
Nokia 6300 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 2.4 इंच की QVGA डिस्प्ले मिलेगी। साथ ही इसमें स्टैंडर्ड न्यूमैरिक कीपैड दी गई है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Qualcomm Snapdragon 210 प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन में 512MB RAM के साथ आएगा।
वहीं Nokia 8000 4G के फीचर्स की बात करें तो इसमें 2.8 इंच की डिस्प्ले दी गई है। नोकिया 6300 के मुकाबले इसमें फीचर्स ज्यादा अच्छे दिए गए हैं। फोटोग्राफी के लिए इसके रियर पैनल में 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। हालांकि फ्रंट में कैमरा नहीं मिलेगा। इस फोन में Snapdragon 210 प्रोसेसर दिया गया है।