Noise Buds VS202 ईयरबड्स की स्पेसिफिकेशन्स:
Noise Buds VS202 ब्लूटूथ 5.3 के साथ आते हैं, जिसकी कनेक्टिविटी रेज 10 मीटर है। इसमें लो-लेटेंसी के साथ गूगल और सिरी वॉइस असिस्टेंट का सपोर्ट दिया गया है। साथ ही इसमें इंस्टाचार्ज फीचर मिलेगा, जिसकी मदद से आप बिना रुकावट के 24 घंटे संगीत का मजा ले पाएंगे।
न्वाइज के ईयरबड्स में हाइपर सिंक तकनीक है। इसकी खासियत है कि जब भी आप अपने ईयरबड्स को ओपन करेंगे, तब ईयरबड्स अपने आप कनेक्ट हो जाएंगे। इसके अलावा ईयरबड्स में टच कंट्रोल की सुविधा मिलेगी, जिसके जरिए आप कॉल पिक-कट करने से लेकर म्यूजिक तक को कंट्रोल कर सकते हैं।
चार्जिंग के लिए मिलेगा USB पोर्ट:
कंपनी ने न्वाइज बड्स वीएस202 में यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया है। इसके अलावा ईयरबड्स में शानदार साउंड के लिए 13एमएम के ड्राइवर मिलेंगे।
बैटरी:
न्वाइज का दावा है कि Noise Buds VS202 की बैटरी सिंगल चार्ज में 6 घंटे का बैकअप देती है, जबकि आपको चार्जिंग केस के साथ 24 घंटे का बैकअप मिलेगा।
Noise Buds VS202 ईयरबड्स की कीमत:
Noise Buds VS202 ईयरबड्स की कीमत 1,199 रुपये रखी गई है। यह ईयरबड्स मिडनाइट ब्लू, मिंट ग्रीन और स्नो व्हाइट कलर में मिलेगा। इसकी सेल फ्लिपकार्ट पर 23 फरवरी से शुरू होगी।