अनुमान लगाया जा रहा है कि शाओमी के दोनों स्मार्टफोन Mi 11 और Mi 11 Pro में Snapdragon 875 दिया जा सकता है। इस इवेंट में कई अन्य नेक्स्ट जेनरेशन फ्लैगशिप को भी पेश किया जा सकता है। बता दें कि Mi 11 सीरीज को लेकर पिछले कुछ समय से कई लीक्स और अफवाहें सामने आ चुकी हैं। पिछले साल स्नैपड्रैगन टेक समिट में Xiaomi ने Mi 10 की घोषणा की थी।
कुछ दिन पहले ही शाओमी की इस सीरीज से जुड़ी कुछ जानकारियां सामने आई थीं। टिप्स्टर Digital Chat Station की रिपोर्ट में बताया गया था कि Mi 11 Pro में QHD+ रेजोलूशन पैनल वाला डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका इसका रिफ्रेश रेट 120Hz का होगा। इसके अलावा Mi 11 Pro के कुछ फीचर्स MIUI 12 बीटा कोड में भी सपॉट किए गए हैं। इसके अनुसार, इस स्मार्टफोन में MEMC, SDR-to-HDR अपमैपिंग और AI अपस्केलिंग भी मिलने की संभावना है।
Mi 11 Pro के कैमरा को लेकर भी कुछ डिटेल्स सामने आई हैं। टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन की रिपोर्ट के अनुसार, Mi 11 Pro में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया जा सकता है। इसके अलावा इसमें 12 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर भी हो सकता है। इसका कैमरा सामने मौजूद ऑब्जेक्ट को डिटेक्ट कर पाएगा और AI क्षमता का इस्तेमाल कर HDR इफेक्ट लेवल प्रोवाइड कराएगा।
वहीं इस सीरीज के दूसरे फोन Mi 11 में भी पॉवरफुल लैंस वाले कैमरे होंगे। बताया जा रहा है कि इसके कैमरा सेंसर की रेंज 108 मेगापिक्सल से 192 मेगापिक्सल तक होने की संभावना है। इसमें 48 मेगाफिक्लस का अल्ट्रा-वाइड कैमरा होगा।