BSNL ने अमरनाथ यात्रियों के लिए स्पेशल SIM कार्ड किया लॉन्च, 10 दिनों तक मिलेंगी ये बड़ी सुविधाएं
जियो गीगाफाइबर के 4,500 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें यूजर्स को 100 एमबीपीएस की हाई-स्पीड के साथ प्रति महीने 100 जीबी डाटा मिलेगा। इसके अलावा यूजर्स 1000 जीबी डाटा का फायदा ऐड-ऑन बोनस पैक के तहत भी उठा सकते है। साथ ही यूजर्स को इस प्लान के साथ ड्यूल बैंड राउटर मिलता है। दूसरी तरफ 2,500 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें 4,500 रुपये वाले प्लान के मुकाबले आधी सुविधा मिलती है। इस प्लान में यूजर्स को 50 एमबीपीएस की स्पीड से कुल 1100 जीबी डाटा मासिक मिलता है। साथ ही इस प्लान के साथ सिंगल बैंड राउटर भी मिलता है।
Airtel से बराबरी, Vodafone ने 139 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में किया बदलाव
फिलहाल कंपनी ने यह जानकारी नहीं दी है कि जियो गीगा फाइबर को कब तक कमर्शियल तौर पर उपलब्ध कराया जाएगा। लेकिन एक रिपोर्ट की माने तो जियो भविष्य में ट्रिपल प्ले प्लान ( Triple Play Plan ) भी ला सकती है। यह प्लान ब्रॉडबैंड, लैंडलाइन और डीटीएच को एक साथ बंडल करेगा। ट्रिपल प्ले प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ आएगा, जिसमें यूजर्स को 100 जीबी हाई-स्पीड डाटा की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा यूजर्स अनलिमिटेड कॉलिंग और Jio Home TV के सब्सक्राइबर्स को जियो ऐप का फायदा उठा सकेंगे।