scriptJio Giga Fiber के प्लान्स हुए लीक, 6 महीने तक Free मिलेगी ब्रॉडबैंड सर्विस | Jio Giga Fiber Plans leaked, will get free 6 months Broadband service | Patrika News
गैजेट

Jio Giga Fiber के प्लान्स हुए लीक, 6 महीने तक Free मिलेगी ब्रॉडबैंड सर्विस

Jio Giga Fiber सर्विस का प्लान 500 रुपये से लेकर 1500 रुपये के बीच का होगा।

Aug 01, 2018 / 01:51 pm

Vishal Upadhayay

नई दिल्ली: रिलायंस जियो की महत्वकांक्षी योजना ‘जियो गीगा फाइबर’ के प्लान्स लीक हुए हैं। कंपनी की यह फाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस जिसकी सुविधा 15 अगस्त 2018 से शुरू होने वाली थी। इससे पहले ही प्लान्स के बारे में जानकारी सामने आ गई है। हालांकि, अभी कंपनी की तरफ से इन प्लान्स को लेेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो जियो गीगा फाइबर सर्विस का प्लान 500 रुपये से लेकर 1500 रुपये के बीच का होगा।
यह भी पढ़ें

Jio का सबसे सस्ता प्लान, 6 महीने तक Free कॉलिंग और मिलेंगे ये बड़े फायदे

जियो गीगा फाइबर लीक प्लान्स

रिपोर्ट की माने तो जियो के इस ब्रॉडबैंड सर्विस में यूजर्स को 1 GBPS की स्पीड पर इंटरनेट सुविधा मिल सकती है। लीक हुए ख़बर में बताया गया है कि जियो गीगा फाइबर सर्विस का सबसे सस्ता प्लान 500 रुपए का होगा, जिसमें यूजर्स को एक महीने के लिए 300 जीबी डेटा मिलेगा। वहीं सबसे महंगा प्लान 1500 रुपए का हो सकता है, जिसमें 900 जीबी डेटा मिल सकता है। इसके अलावा कंपनी 750, 999 और 1,299 रुपये का प्लान भी पेश कर सकती है। कंपनी के आने वाले ये सभी प्लान्स 1 महीने की वैधता वाले होंगे। साथ ही ख़बर ये भी है कि कंपनी अपने जियो सिम की तरह ही आने वाले इस सर्विस को 3 से 6 महीनों के लिए यूजर्स को मुफ्त में देगी। अगर कंपनी ऐसा करती है तो वह अपने ब्रॉडबैंड सर्विस यूजर्स को आकर्षित करने में कामयाब रहेगी।
यह भी पढ़ें

अब Whatsapp लोन लेने में करेगा आपकी मदद, जानें कैसे

जियो गीगा फाइबर सर्विस

आपको जानकारी दे दें, हाल में ही रिलायंस की 41वीं सालाना जनरल मीटिंग में रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने इस सर्विस को शुरू करने की घोषणा की थी। इस सर्विस को पहले 1100 शहरों में शुरू किया जाएगा, जिसके लिए 15 अगस्त से रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे। हालांकि, ख़बर है की कंपनी अपने पहले चरण में इस सर्विस को कुछ चुनिंदा शहरों मेें शुरू कर सकती है।

Hindi News / Gadgets / Jio Giga Fiber के प्लान्स हुए लीक, 6 महीने तक Free मिलेगी ब्रॉडबैंड सर्विस

ट्रेंडिंग वीडियो